Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बस्ती में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:07 PM (IST)

    बस्ती के साड़ी हिच्छा गांव में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई। रवि चंद्र नामक यह मजदूर ईंट ले जाते समय दूसरे तल से नीचे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है जिससे परिवार में शोक का माहौल है।

    Hero Image
    मृतक रविचंद्र की फाइल फोटो । जागरण

    जागरण संवाददाता, बस्ती। टिनिच कस्बे से सटे साड़ी हिच्छा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में कार्य करते समय शनिवार को एक मजदूर छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाल्टरगंज थाने के भरौली बाबू गांव निवासी लगभग 40 वर्षीय रवि चंद्र पुत्र छांगुर ठीकेदार अखिलेश के साथ साड़ी हिच्छा गांव में मदन मिश्र के निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे थे। वह छत पर ईंट ले जा रहे थे इसी बीच लगभग पौने एक बजे अचानक वह दूसरे तल के छत से पड़ोसी की चहारदीवारी के अंदर गिर गए।

    उस घर की महिला ने जब बताया कि एक मजदूर उनके चहारदीवारी के अंदर गिरा है तो साथी और संबंधित ठीकेदार मौके पर पहुंचे। वहां रविचंद्र खून से लतपथ पड़े थे। उनके दाहिने हाथ का अंगूठा कट कर अलग हो गया था। सिर व सीने में गंभीर चोट लगी थी।

    मरणासन्न स्थिति में ठीकेदार उसे अपनी गाड़ी से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी सुनीत इस समय गर्भवती हैं। घटना के बाद स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है।