रेल भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को बेदखल की तैयारी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रेल प्रशासन भूमि चिन्हित करने में जुटा
जागरण टीम, बस्ती : रेलवे ट्रैक किनारे अनधिकृत तरीके से दुकानें और झुग्गी-झोपड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रेलवे भूमि को सुरक्षित की तैयारी में जुट गया है। जमीनों के चिन्हांकन के लिए रेलवे की तरफ से तहसीलों में जमीन की पैमाइश करने के लिए पत्राचार करने के निर्देश दिए गए हैं। बस्ती जिले में रेल ट्रैक किनारे तमाम जगहों पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। गौर बाजार में रेल ट्रैक के पास अवैध कब्जे की शिकायत लंबे समय से चली आ रही है।
मुंडेरवा क्षेत्र में रेलवे पटरी के किनारे कुछ लोग झुग्गी-झोपड़ी बना रखे हैं। कमोवेश यही स्थिति बभनान क्षेत्र की है। गौर बाजार में अधिकतर दुकानें रेल लाइन के किनारे हैं। एक साल पहले अतिक्रमण अभियान चलाकर रेल भूमि से अवैध कब्जे हटाए गए थे। उस समय काफी विवाद भी हुआ था। कुछ समय बाद फिर से लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। हालांकि रेलवे व प्रशासन के बीच भूमि का विवाद बरकरार है। खैर, चिह्नांकन के बाद तय हो जाएगा कि रेलवे की भूमि पर दुकानें बनी हैं या नहीं।
-------
रेलवे पटरियों के आसपास फिलहाल कोई दुकान व झुग्गी-झोपड़ी नहीं है। गौर बाजार में एक साल पहले रेलवे की भूमि पर जो दुकानें पाई गईं थी, जिला प्रशासन के चिह्नांकन के बाद उन्हें गिरवा दी गई थी। नए सिरे से रेल भूमि का चिह्नांकन के लिए प्रयास किया जा रहा है। कहीं अवैध कब्जा पाया जाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विवेक नंदन, एईएन, गोंडा पूर्व
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।