बरसात से बिगड़ गई गोटवा क्षेत्र के सड़कों की दशा
गोटवा से सुदामागंज होते हुए गनेशपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर गोटवा कस्बे से लेकर गनेशपुर तक कम से कम 200 स्थानों तक सड़क में गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों ...और पढ़ें

बस्ती: गोटवा से नगर बाजार व गनेशपुर की ओर जाने वाली दोनो प्रमुख सड़कों की सूरत बरसात ने बिगाड़ दी है। दोनों प्रमुख मार्गो पर बड़े बड़ गड्ढे बन गए हैं जिनमें बरसात का पानी जमा हो गया है। ऐसे में इन सड़कों पर गिरकर लोग चुटिहल हो रहे हैं।
गोटवा से सुदामागंज होते हुए गनेशपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर गोटवा कस्बे से लेकर गनेशपुर तक कम से कम 200 स्थानों तक सड़क में गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया है। ऐसे में बाइक सवारों को पानी भरा होने के कारण गड्ढों का अंदाजा नहीं हो पा रहा है और वे उसमें फंसकर गिर जा रहे हैं। दिन में तो उजाला होने के कारण लोग बचते बचाते जैसे तैसे निकल जाते हैं, मगर रात में इस सड़क पर यात्रा करना हादसे को दावत देने जैसा है। यही हाल गोटवा से नगर बाजार व चिलमा जाने वाली सड़क का है। इस पर गोटवा कस्बे में ही कम से कम 50 स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। लगातार बारिश होने के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है। ऐसे में पैदल चलने वालों से लेकर साइकिल सवार, बाइक सवार को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। गोटवा के दुकानदार भी परेशान हैं। भोला, विष्णु, सतीश मिश्र, अफसर, संजू, संतोषी, रामनिहोर यादव आदि दुकानदारों ने बताया कि सड़कों के खराब व उन पर जलजमाव के कारण दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है।
खड़ंजा मार्ग उखाड़ने का लगाया आरोप
विकासखंड के जगदीशपुर गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में पांच वर्ष पूर्व लगाए गए खडंजा सड़क को दबंगों ने उजाड़ कर उसमें गड्ढा खोद दिया। जिससे आवागमन अवरूद्ध हो गया है। गांव के मो. हद्दीश, असलम, किस्मत अली, इबरार, अकरम, हामिद, इसरार ने बताया कि शनिवार की देर शाम गांव के कुछ दबंगों ने खड़ंजा सड़क उजाड़ कर उस में गड्ढा खोद। जिससे आवागमन पूरी तरह से रुक गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि खड़ंजा उजाड़ने की शिकायत मिली है। मामले में छानबीन की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।