Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर अपराध को रोकने के लिए तकनीकी ज्ञान जरूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jun 2020 11:15 AM (IST)

    पुलिस महानिरीक्षक ने साइबर अपराधों की रोकथाम के साथ ही वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने तथा साइबर क्राइम के संबंध में आमजन को जागरूक करने के बारे में जरूरी दिशा निर्देश दिया।

    साइबर अपराध को रोकने के लिए तकनीकी ज्ञान जरूरी

    बस्ती: पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आशुतोष कुमार ने मंगलवार को पुलिस प्रेक्षागृह में एसपी बस्ती हेमराज मीणा की मौजूदगी में साइबर सेल से जुड़े पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की बैठक की।

    पुलिस महानिरीक्षक ने साइबर अपराधों की रोकथाम के साथ ही वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने तथा साइबर क्राइम के संबंध में आमजन को जागरूक करने के बारे में जरूरी दिशा निर्देश दिया। साइबर सुरक्षा व तकनीक के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस कर्मियों को विशेष टिप्स दिए। कहा कि आधुनिकता के दौर में तकनीक का इस्तेमाल करके साइबर अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में साइबर अपराध को रोकने के लिए विशेष सतर्कता के साथ आधुनिक तकनीक का ज्ञान होना आवश्यक है। अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, तकनीक का सही इस्तेमाल करके अपराधी तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने साइबर व अन्य अपराध से संबंधित अपराधियों को पकड़ने के लिए बेहतर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। साइबर सुरक्षा अधिकारी, कर्मचारियों को साइबर अपराध, ऑनलाइन बैंक फ्रॉड, सोशल मीडिया का दुरुपयोग, महिला सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्टल अथवा माल में हिडन कैमरा सर्च करने सहित अन्य साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें