Basti News: पंचायत भवन के छत पर लगे तीन सोलर पैनल चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती जिले के गायघाट स्थित रघऊपुर पंचायत भवन से अज्ञात चोरों ने सोलर पैनल चुरा लिए। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सुबह सोलर पैनल गायब देखा और ग्राम प्रधान को सूचित किया। ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, बस्ती। कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत रघऊपुर में पंचायत भवन से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सोलर पैनल चुरा लिया। सोमवार की सुबह बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने देखा और ग्राम प्रधान को सूचित किया। ग्राम प्रधान की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम में जांच पड़ताल कर इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दिया।
कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट चौकी अंतर्गत रघऊपुर पंचायत भवन के छत पर फ्रेम में लगे तीन सोलर पैनल को सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने खोल ले गए। मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक भूपेंद्र चौधरी ने देखा की छत से सोलर पैनल गायब है, तो इसकी सूचना उन्होंने ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र को दी।
ग्राम प्रधान ने डायल 112 पर सूचना देकर चौकी इंचार्ज गायघाट राममणि उपाध्याय को भी सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पीआरबी की टीम ने जांच पड़ताल कर ग्राम प्रधान से पूछताछ कर घटना की जानकारी किया। तत्पश्चात पीआरबी के सिपाही ने घटना की जानकारी कलवारी थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह को दिया। ग्राम प्रधान से कार्रवाई के लिए एक लिखित शिकायती पत्र थाने पर देने को कहा। थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।