यूपी के इस शहर में सामान्य घरों पर लग रहा Smart Meter, पहुंच से दूर सरकारी भवन
विद्युत विभाग का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली बिल नहीं बढ़ेगा यह केवल एक गलत धारणा है। विभाग ने जोन स्तर पर 96790 मीटर लगाए हैं जिनमें बस्ती संतकबीर नगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं। लोगों की आपत्तियों को दूर करते हुए विभाग ने सरकारी भवनों और कर्मचारियों के घरों पर भी मीटर लगाने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, बस्ती। विभागीय आंकड़ों में स्मार्ट मीटर लगाने की उपलब्धि सामान्य घरों पर लगाए गए स्मार्टमीटरों से ही संभव हो पा रही है। सरकारी आवास, एलएमवी-10 श्रेणी के आवासों पर कार्यदायी एजेंसी पहुंच नहीं बना पा रही है।
जोन स्तर पर 96790 स्मार्टमीटर लगाए जा चुके हैं। जिसमें बस्ती जनपद में 39610,संतकवीर नगर में 28251, सिद्धार्थनगर में 28929 लगाए गए हैं। कुल साढ़े आठ लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। विभाग ने अभी तक 12 प्रतिशत ही वृद्धि दर्ज किया है।
स्मार्ट मीटर लगाने के प्रति लोगों में कुछ भ्रांतियां हैं जैसे कि इस मीटर को लगाने के बाद बिजली बिल ज्यादा बढ़कर आ रहा है। इसे लेकर शहर में ही कई स्थानों पर लोगों ने लगाने से मना कर दिया है। मौके पर उपखंड अधिकारी, अवर अभियंताओं ने एजेंसी कर्मियों के सहयोग में लोगों को समझाया।
लोगों का एक तर्क है कि पहले सरकारी भवनों पर क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं। सरकारी भवनाें की स्थिति यह है कि 1471लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 688 ही लगाये गए हैं। एलएमवी-10 श्रेणी में ऐसे उपभोक्ता आते हैं जिन्हें विद्युत उपभोग पर कुछ छूट मिलता है। जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आते हैं। इनके घरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाया जाना है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में अपराधियों की खैर नहीं! 3.96 करोड़ की लागत से बनेगा साइबर थाना, भूमि आवंटित
इस श्रेणी में 1348 उपभोक्ता चिंहित हैं। इसकी प्रगति यह है कि अभी तक मात्र सात स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। सामान्य उपभोक्ताओं के घर पर 19 अगस्त को 630, 20 अगस्त को 584, 21 अगस्त को 660, 22 अगस्त को 503, 23 अगस्त को 669, 24 अगस्त को 401 स्मार्टमीटर लगाए गए वहीं सरकारी कार्यालय और विद्युत अधिकारियों, कर्मचारियों के घर पर एक भी स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा सके हैं। जबकि कार्यदायी एजेंसी ने 189 गैंग लगाए हैं। प्रत्येक गैंग में दो कर्मचारी कार्य पर लगे हैं।
जोन के सभी साढ़े आठ लाख उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसको लेकर लोगों के मन कुछ आशंकाए थी कि बिजली बिल बढ़कर आ रहा है। विभाग ने उपभोक्ताओं के घर जाकर परीक्षण कराया। पुराने व नए स्मार्टमीटर में कोई अंतर नहीं पाया गया है। उपभोक्ताओं ने स्वयं संतुष्ट होकर विभाग को अपना विडियो प्रेषित किया है।
- वीके गुप्ता, मुख्य अभियंता, विद्युत वितरण बस्ती क्षेत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।