Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीराम जानकी मंदिर से चांदी का पांच मुकुट चोरी, दान पात्र को भी किया खाली

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 04:13 PM (IST)

    बस्ती जिले में श्रीराम जानकी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर से चांदी के पांच मुकुट चुरा लिए और दान पात्र को भी खाली कर दिया। पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image

    श्रीराम जानकी मंदिर से चांदी का पांच मुकुट चोरी।

    संवाद सूत्र, रखौना। श्रीराम जानकी मंदिर पाल्हा को अज्ञात चोरों ने सोमवार को अपना निशाना बना। चांदी का पांच मुकुट व घंटा घड़ियाल सहित अन्य सामान उठा ले गए। पुराजी को मंदिर में गिरी एक मोबाइल भी मिली है, जिसे तहरीर के साथ नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुदरहा श्रीराम जानकी मंदिर से जुड़े पाल्हा मंदिर का देखभाल पुजारी राम गोपालदास करते हैं। उन्होनें बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह रखौना बाजार करने गए थे। वहां से आने के बाद शाम को मंदिर में पूजा पाठ करने गए तो देखा स्थापित मूर्तियों से चांदी का मुकुट गायब है।

    चोरी का शक होने अन्य सामान को देखा तो पता चला घंटा घड़ियाल भी मंदिर में नहीं है। दान पात्र को भी खाली कर दिया गया है। मंदिर में एक मोबाइल गिरी पड़ी है। इस बात की सूचना उन्होंने नगर पुलिस और मंदिर के मुख्य महंथ को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच लोगों से पूछताछ की।

    पुजारी ने चांदी का पांच मुकुट व घंटा घड़ियाल सहित नगदी चोरी होने की जानकारी व मंदिर में मिला मोबाइल पुलिस को दिया। मंदिर के मुख्य महंथ बाबा संतराम दास का कहना है कि एक वर्ष पहले भी मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया था। नगदी सहित अन्य सामान उठा ले गए थे।

    तहरीर देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी। नगर थाना प्रभारी विश्व मोहन राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल की छानबीन करायी जा रही है।