Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिखों ने निकाली केसरी दस्तार बाइक यात्रा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2020 10:58 PM (IST)

    चेतना यात्रा निकालकर सभी नागरिकों को प्रकाश पर्व के प्रति जागरूक किया जाता है।

    सिखों ने निकाली केसरी दस्तार बाइक यात्रा

    बस्ती : गुरु गोविद सिंह का 353 वां प्रकाशोत्सव मनाया जाना शुरू हो गया है। बुधवार को सिख समुदाय के लोगों ने इंटरनेशनल केसरी दस्तार दिवस मनाया। इस दौरान कंपनीबाग चौक से शहर में बाइक रैली निकाली गई। प्रकाश पर्व की चेतना के लिए युवाओं ने केसरी दस्तार के साथ पूरे शहर में भ्रमण किया। गुरु गोविद सिंह के जयकारे लगाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा की अगुवाई कर रहे इंद्रपाल सिंह खालसा ने बताया कि खालसा पंथ के जनक गुरु गोविद सिंह जी के प्रकाश पर्व के क्रम में नए साल के पहले दिन केसरी दस्तार दिवस मनाया जाता है। चेतना यात्रा निकालकर सभी नागरिकों को प्रकाश पर्व के प्रति जागरूक किया जाता है। यूथ खालसा दल के संयोजन में निकाली गई बाइक रैली फुहारा तिराहा, मालवीय मार्ग, रोडवेज, दक्षिण दरवाजा, जिला अस्पताल, गांधीनगर होते हुए कंपनीबाग गुरुद्वारा पर आकर समाप्त हुई।

    इस दौरान हरी सिंह बबलू, इंद्रपाल शैंकी, अमृतपाल सिंह, गुरुप्रीत सिंह, ज्ञानी प्रदीप सिंह, दिलजीत सिंह, सनी, दमनप्रीत सिंह, दिलजोत सिंह, प्रभुजोत, सुधांशु मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner