सीएचसी पर नई एक्स-रे मशीन लगाएं, बाहर की दवा लिखने पर होगी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, बस्ती : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां एक्स-रे टेक्नीशियन तैनात हैं और एक्स-रे मशीन नहीं है वहां के लिए नई एक्स-रे मशीन की खरीदारी करें। यह जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि सांसद एवं विधायकों से संपर्क करके सीएचसी व पीएचसी को गोद लेने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अनुरोध करें। डीएम ने कोरोना टीका के बूस्टर डोज पर जोर दिया। कहा कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर कम से कम तीन डाक्टरों की तैनाती की गई है। सभी डाक्टर तत्काल नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें। उन्होंने सीएमओ डा. एचडी अग्रवाल को निर्देशित किया कि जो डाक्टर 24 घंटे के भीतर कार्यभार नहीं ग्रहण करते हैं, उनका वेतन रोक दें। इसी क्रम में दुबौलिया के एमओआईसी ने बताया कि डा. अनूप ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इसके अलावा फार्मासिस्ट ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। कार्यभार ग्रहण न करने वाले चिकित्सकों व कर्मियों की सूची मांगी है। सीएचसी-पीएचसी पर बेड आक्युपेंसी रेट के आधार पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। विशेष रूप से रात में वहां रुकने वाले मरीजों एवं डाक्टरों की तैनाती स्थल पर उपस्थिति की आकस्मिक जांच कराई जाएगी। अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ से कहा 14 अगस्त तक सभी प्रकार के लंबित भुगतान सुनिश्चित करें। जिला वित्त प्रबंधक की जिम्मेदारी भी तय किया। 14 अगस्त तक बजट की उपलब्धता के सापेक्ष सभी प्रकार के भुगतान सुनिश्चित नहीं करते हैं, तो उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। वाहन, सीएचओ, आशा का मानदेय, लोडर का मानदेय, जिला अस्पताल के वाशरमैन एवं अन्य भुगतान लंबित है। जिला वित्त प्रबंधक उन्हें भुगतान की स्थिति से अवगत कराएंगे। मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति को भी यह जिम्मेदारी दी है कि वह प्रतिदिन भुगतान के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी ने भुगतान को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कह दिया है कि अब इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो धनराशि सीएचसी/पीएचसी को ट्रांसफर किया जाना है, उसे भी तत्काल ट्रांसफर करें। सीएमओ को निर्देशित किया है कि चारों अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सीएचसी/पीएचसी का प्रभारी नामित करें। एसीएमओ नियमित सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण करेंगे। वहां की समस्याओं का निराकरण करेंगे। कर्मचारियों की उपस्थिति एवं दवाओं की उपलब्धता देखेंगे। निरीक्षण टिप्पणी में इसके बारे में विशेष उल्लेख करेंगे। सीएचसी/पीएचसी पर दवाओं की अनुपलब्धता के बारे में प्राप्त शिकायतों को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया है कि सभी दवाओं की उपलब्धता बनाए रखी जाए। कोई भी डाक्टर बाहर की दवा नहीं लिखेगा। सीडीओ ने कहा सभी चिकित्सा अधिकारी बेहतर ढंग से कार्य करें। सीएमओ ने बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान एसआइसी जिला अस्पताल डा. आलोक वर्मा, एसीएमओ डा. एके गुप्ता, एसीएमओ डा. जय सिंह, नगरीय नोडल अधिकारी डा. एके कुशवाहा, डीएमओ आईए अंसारी, यूनिसेफ की अनीता सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।