Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पल्स पोलियो अभियान की सफलता पर मंथन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jan 2018 10:59 PM (IST)

    बस्ती : जिलाधिकारी अर¨वद कुमार ¨सह की अध्यक्षता में गुरुवार को तहसील सभागार में जिला टास्क ...और पढ़ें

    Hero Image
    पल्स पोलियो अभियान की सफलता पर मंथन

    बस्ती : जिलाधिकारी अर¨वद कुमार ¨सह की अध्यक्षता में गुरुवार को तहसील सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। यहां 28 जनवरी से चलने वाले पल्स पोलिया अभियान की सफलता पर मंथन किया गया। डीएम ने कहा कि अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, उन्होंने स्टोर में वैक्सीन की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। डीएम ने अभियान के लिए जल्द टीम घोषित कर सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने 2 से कम बच्चों को चिन्हित करने और न्यू बार्न बुकलेट में नवजात शिशुओं का अंकन करने को कहा। इससे कहा कि कितने नवजात बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई, इसकी जानकारी तत्काल मिल सकेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेएलएम कुशवाहा ने पूरी जानकारी सामने रखी। इसके अलावा बेसिक, माध्यमिक एवं जिला कार्यक्रम विभाग को निर्देश दिया कि इस अभियान में बेहतर सहयोग करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक

    जिलाधिकारी इसके बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल हुए और रोगी कल्याण के लिए उपलब्ध बजट की समीक्षा की। बजट कैसे खर्च करना है आदि की जानकारी मांगी। जिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली, महिला अस्पताल व जिला क्षय रोग अस्पताल के प्रस्ताव को पास किया गया, लेकिन डीएम ने हरी झंडी अभी बाद में देने को कहा। सीएमओ से अन्य जानकारी ली।

    माली का प्रशिक्षण शुरू

    बस्ती: कौशल विकास योजना के तहतऔद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार से पहले चरण में 50 मालियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। शुभारंभ संयुक्त निदेशक उद्यान डा. आरके तोमर ने किया। कहा कि दो चरणों में 100 माली का प्रशिक्षण होना है। दो सौ घंटे का प्रशिक्षण होगा। इसके बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण कराया जाएगा। इस मौके पर आइटीआइ के प्रधानाचार्य बीबी ¨सह, कृष्ण मोहन चौधरी,धर्मेंद्र चंद्र चौधरी, वीरेंद्र बहादुर, राजेश ¨सह मौजूद रहे।