Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसीलदार ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jul 2018 11:39 PM (IST)

    तहसीलदार नवीन प्रसाद ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ गोपालपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों के रात्रि निवास के बारे में जानक ...और पढ़ें

    Hero Image
    तहसीलदार ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

    बस्ती : तहसीलदार नवीन प्रसाद ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ गोपालपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों के रात्रि निवास के बारे में जानकारी ली। उपस्थिति रजिस्टर, दवा वितरण, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता और रखरखाव का मुआयना किया। इस दौरान ईटीसी वार्ड में आवश्यक सुविधाएं मौजूद मिली और लेबर रूम में साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सचिन ने बताया कि एंटी स्नैक्स वेनम मौजूद है। एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया है। प्रतिरक्षण अधिकारी देवेंद्र कुमार, डा. मनीष कुमार, डा. प्रदीप कुमार शुक्ल, राधेरमण शुक्ल, अवनीश कुमार, शिव प्रसाद, राकेश कुमार, पन्नालाल आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------------------

    सामुदायिक स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

    जासं, रुधौली, बस्ती: ब्लाक सभागार साऊंघाट में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सामुदायिक स्वैच्छिक एवं समूह सखी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रेरणा बैठक भी आयोजित हुई। सामुदायिक स्वैच्छिक महिलाओं को दो स्वयं सहायता समूह के गठन पर जोर दिया गया। बीडीओ अर¨वद कुमार श्रीवास्तव ने समूह गठन का तरीका भी सुझाया। एडीओ आईएसबी सुनील कुमार आर्य ने बताया कि समूह गठन के बाद अन्य जिलों में योजना के प्रचार प्रसार हेतु भेजा जाएगा। इस दौरान 105 महिलाएं प्रशिक्षित की गई। ब्लाक इंचार्ज सुशील कुमार ¨सह, पीआरपी सज्जाद अहमद, राहुल, सीवी शर्मिला, सुंदरी, पुष्पा, रीता, ¨वध्यवासिनी, बबिता, शशि, मालती, मिसलावती, प्रीती, निर्मला, सीता, राजेंद्र, देवमती, विजय कुमार मौजूद रहे।

    -------------------------

    परिषदीय पुस्तकों का हुआ सत्यापन

    जासं, रुधौली, बस्ती : विकास क्षेत्र साऊंघाट के जिला पुस्तक भंडार गृह प्राथमिक विद्यालय पैड़ा खरहरा का निरीक्षण हुआ। बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी अमनदीप डुली,बीएसए अरूण कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के डीडी त्रिपाठी, प्रवक्ता डायट प्रतीक श्रीवास्तव, खंड शिक्षाधिकारी सदर इंद्रजीत ओझा पुस्तक भंडार गृह पहुंचे। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के लिए आवंटित 2 लाख 34 हजार 9 सौ 75 पुस्तकों का सत्यापन किया गया। टीम ने पुस्तकों के रखरखाव पर जोर दिया। एसडीएम ने सभी पुस्तकों को विद्यालयों में अविलंब वितरित कराने को कहा। बताया गया कि जिले में कुल 11 लाख 80 हजार 897 किताबों की आवश्यकता है। महज 20 फीसद किताब अभी तक उपलब्ध हो पाई है। वह भी केवल कुछ ही विषय के मौजूद है। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम,पेयजल, शौचालय, छात्र उपस्थिति आदि का जायजा लिया गया। प्रधानाध्यापक को छात्र संख्या बढ़ाने की हिदायत दी गई।