UP के इस शहर में बिजली कटौती से मचा हाहाकार, नाराज उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के भिरिया पड़ाव में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। दस दिनों से बिजली न मिलने पर नाराज उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया और सोनहा शिवाघाट मार्ग पर जाम लगाने की तैयारी में थे। विभाग ने 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया फिर भी कुछ घरों में ही बिजली पहुंची।

जागरण संवाददाता, भानपुर, बस्ती। भिरिया पड़ाव पर लगातार दस दिनों से बिजली न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वे सोनहा शिवाघाट मार्ग पर जाम भी लगाने जा रहे थे। लेकिन अवर अभियंता के आश्वासन पर मान गए। भिरिया पड़ाव पर बिजली आपूर्ति के लिए 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था।
अत्यधिक भार के चलते काफी समय से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद विभाग द्वारा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर बुधवार को आपूर्ति शुरू किया गया। इसके बाद भी कुछ उपभोक्ताओं को छोड़कर बाकी के घरों में बिजली नहीं पहुंची।
बड़े व्यवसायियों द्वारा जनरेटर चलाकर शीतल पेय को ठंडा कर बेचा जा रहा है। लेकिन छोटे व्यवसाईयों की रोजी रोटी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। बिजली कर्मचारी गुरुवार की रात लगभग 12 बजे तक प्रयास करने के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं कर सके।
बिजली न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया है। उनका कहना है कि अगर आज शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे शनिवार को चक्का जाम करेंगे।
इस दौरान अपूर्व सिंह, राजू गुप्ता, जय प्रकाश चौधरी, विनोद कुमार मौर्य, राजेश कुमार गुप्ता, श्री चौधरी, परदेशी, लक्की सिंह, सुखराम मौर्य, दुखराम मौर्य, अमृतलाल मौर्य, राम वृक्ष चौधरी, शिव पूजन चौरसिया, मोतीलाल गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, गोमती, बबलू गुप्ता, अभयानंद मौर्य, राजकुमार मौर्य, राम गरीब मौर्य, आज्ञा राम चौधरी मंटू चौरसिया आदि मौजूद रहे। विद्युत उप केंद्र भानपुर के अवर अभियंता रवि शंकर यादव ने बताया कि आज शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।