'गांव के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर', बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन पर बोले PM मोदी
Saansad Khel Mahakumbh सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया। अमर शहीद सत्यवान स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है जोकि 28 जनवरी तक चलेगा।
ऑनलाइन जागरण डेस्क, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ 2022-2023 के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 से 16 दिसंबर 2022 के बीच हुआ था, दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है जोकि 28 जनवरी 2023 तक चलेगा।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है बस्ती में हमारी संसद के साथी इतने विशाल अवसर पर सांसद खेल का आयोजन कर रहे हैं। गांव के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर है। उन्होंने कहा कि खेल कुंभ में विजयी प्रतिभागी आगे होने वाले खेल में भी जा सकते हैं। महिला खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी बेटियां जिस उत्साह के साथ खेल में हिस्सा ले रहे हैं। देखकर काफी अच्छा लग रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बस्ती महर्षि वशिष्ठ की पावन धरती है। श्रम और साधना, तप और त्याग की धरती है। एक खिलाड़ी के लिए उसका खेल भी एक साधना और तपस्या है जिसमें वो अपने आप को तपाता है। सफल खिलाडी का फोकस भी सटीक होता है। तब जाकर वह एक के बाद एक नए पड़ाव पर विजय और सिद्धि हासिल करता है।
उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि भारत के करीब-करीब 200 सांसदों ने अपने यहां इसी तरह MP खेल स्पर्धा आयोजित की है जिसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया है। सांसद खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण सेंटर पर आगे के प्रशिक्षण के लिए चुना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया अभियान के तहत सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दे रही है। 2500 से अधिक एथलीटों को खेलो इंडिया अभियान के तहत हर महिने 50,000 रुपए से अधिक दिए जा रहे हैं। ओलंपिक में जाने वाले खिलाडियों को TOPS से मदद मिल रही है जिससे करीब 500 खिलाड़ियों को मदद मिल रही है।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम योगी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पूरे देश ने एक नये भारत का दर्शन किया है। दुनिया के सामने हर एक क्षेत्र में अपने ताकत का एहसास कराया है। आज दुनिया भी मानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अब दुनिया का नेतृत्व करने का क्षमता कर सकता है। दुनिया के 20 बड़े देशों जी 20 का नेतृत्व भारत द्वारा करना इसी श्रृंखला की कड़ी है। आठ वर्षों में खेला इंडिया खेला के तहत सांसद खेल महाकुंभ के जरिए प्रधानमंत्री ने गांव के खेलों और खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।