Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे लोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jun 2018 11:46 PM (IST)

    बस्ती: एक तरफ सरकार देश को डिजिटल इंडिया बनाने का अभियान चला रही दूसरी तरफ कर्मचारी

    जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे लोग

    बस्ती: एक तरफ सरकार देश को डिजिटल इंडिया बनाने का अभियान चला रही दूसरी तरफ कर्मचारी व अधिकारी योजना को पलीता लगा रहे हैं। कुदरहा ब्लाक मुख्यालय व ग्रामपंचायतों में संचालित होने वाली सभी योजनाओं को आनलाइन कर दिया गया है। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्षेत्र के लोग प्रतिदिन ब्लाक कार्यालय पर एडीओ पंचायत की रिपोर्ट लगवाने के लिए भटकते रहते हैं। शासन की योजना थी कि लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लाक पर अधिकारियों और कर्मचारियों के पीछे चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। नियम है कि आवेदक को किसी भी सहज जन सेवा केंद्र पर जा कर ई- डिस्ट्रिक साइट पर आवेदन करना होगा और सात कार्य दिवस के भीतर प्रमाण पत्र बनकर साइट पर अपलोड हो जाएगा। आवेदक यह प्रमाणपत्र कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं। कुदरहा ब्लाक में एडीओ पंचायत की तैनाती न होने से लोगों के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं परिवार रजिस्टर की नकल भी नहीं मिल रही है। एडीओ पंचायत के काउंटर हस्ताक्षर के बगैर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी नकल निर्गत नहीं कर सकते हैं। लोग प्रतिदिन ब्लाक का चक्कर काटते रहते हैं। ग्राम पंचायत सुअरहा के ढरौरा की रहिनुमा खातून ने 24 मई को परिवार के सदस्य की मृत्यु का प्रमाण पत्र पाने के लिए आवेदन किया था वह अभी तक एडीओ पंचायत के ही पोर्टल पर पड़ा है। कुदरहा निवासी आशियाबानू ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए 14 मई को आवेदन किया था और ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट भी लग गई है लेकिन एडीओ पंचायत के न होने के कारण रिर्पोट नहीं लग पा रहा है। जिसके चलते प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। देवरिया निवासी वीरेंद्र ने बताया कि परिवार रजिस्टर में नाम अंकित कराना है। ग्राम विकास अधिकारी एडीओ पंचायत के हस्ताक्षर के बगैर रजिस्टर में नाम नहीं दर्ज कर रहे हैं। सुअरहा निवासी राजेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पूर्व जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। आज तक नहीं बन पाया। लोगों का कहना है कि सरकार की इस आनलाइन व्यवस्था से कोई काम हो ही नहीं पा रहा है। प्रभारी एडीओ पंचायत धन प्रकाश शुक्ला का कहना है कि इस पद पर काम करने का उन्हें मौखिक आदेश मिला है। लिखित आदेश नहीं मिला है। रही बात प्रमाण पत्र बनवाने की तो उच्च अधिकारियों से बात कर शीघ्र कोई रास्ता निकाला जाएगा और प्रमाण पत्र बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner