Basti News: घर से लापता युवक का कलवारी टांडा पुल के पास मिला बाइक और कपड़ा, इस बात की सता रही आशंका
कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव से लापता युवक हर्षित मिश्र का बाइक और सामान टांडा पुल के पास मिला। युवक के सरयू नदी में कूदने की आशंका है। कलवारी प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बहादुरपुर। कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव से लापता एक युवक का बाइक, कपड़ा व बैग कलवारी टांडा पुल के पास मिला। युवक की सरयू नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची कलवारी पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में युवक की तलाश में जुटी हुई है।
शनिवार की शाम सुअरहा गांव निवासी 27 वर्षीय हर्षित मिश्र अपने घर से लापता हो गए थे। स्वजन ने काफी खोजबीन की, किन्तु कहीं कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह कलवारी टांडा पुल के पास युवक का युवक का बाइक, कपड़ा व बैग मिला।
स्वजन ने पहचान करते हुए हर्षित की सरयू नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह स्थानीय गोताखोरों की मदद से हर्षित की तलाश का प्रयास कर रहे हैं। नदी की तेज धारा और गहराई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर चुनौती बनी हुई है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच कर लगातार रोते-बिलखते देखे गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर पुल के पास जमा हो गए। युवक की तलाश जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।