Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: चाकू से युवक की फोड़ दी आंख, इलाज के दौरान दम तोड़ा; मची सनसनी

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 08:58 AM (IST)

    Basti News बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बकैनिया दीप निवासी सचिन ने बारीजोत निवासी रवि प्रकाश पर चाकू से हमला कर उसकी आंख फोड़ दी। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में रवि की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है।

    Hero Image
    चाकू के हमले में युवक की मौत। जागरण

     जागरण संवाददाता, बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के बकैनिया दीप निवासी सचिन पुत्र सियाराम हरिजन ने बारीजोत निवासी रवि प्रकाश पर चाकू से हमला कर उसकी आंख फोड़ दी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को शाम पांच बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि के चाचा महेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भतीजा रवि प्रकाश पुत्र जमुना प्रसाद शाम को खेत से घर आ रहा था, तभी प्राथमिक विद्यालय के पीछे रास्ते पर सचिन ने चाकू से हमला बोल दिया। जिला अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    नगर पुलिस ने सचिन पुत्र सियाराम हरिजन निवासी बकैनिया दीप थाना नगर को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर फोरेंसिक जांच टीम भी पहुंची। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। आरोपित के घर से पुलिस ने अवैध हथियार, शराब, पंच और चाकू बरामद किया है।

    इसे भी पढ़ें-यशोदा बन नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की बचाई जान, नाम दिया कृष्णा; विदाई पर भर आईं सभी की आंखें

    पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि चाकू से वार करने वाले आरोपित सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    एसी में लगे कॉपर को चोरी करते युवक धराया

    बस्ती जिले में महिला अस्पताल के एसी में लगे कापर को चोरी करते समय एक युवक गुरुवार को सुरक्षा गार्डों के हाथों धरा गया। अस्पताल प्रबंधन ने डायल 112 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक से पूछताछ के बाद उसे थाने ले गई। दिन में महिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में लगी एसी का कापर एक युवक तोड़ रहा था।

    इसे भी पढ़ें-पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की कर दी हत्या; जांच में जुटी पुलिस

    अस्पताल में तैनात गार्डों की नजर उस पर पड़ गई। गार्डों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। मौके पर डा. तैय्यब अंसारी पहुंचे। थोड़ी देर बाद डायल 112 पहुंच गई। युवक से पूछताछ की। युवक के पास से कापर व प्लास्टिक के पाइप का टुकड़ा मिला।

    युवक ने अपनी पहचान काशीराम आवास निवासी सोनू बताया। कहा कि वह कबाड बीनने का काम करता है। अस्पताल में भी वह कबाड़ बीनने आया था। उसने एसी में लगा कापर नहीं तोड़ा है। पुलिस पूछताछ के बाद उसे कोतवाली ले गई।