नपा में जुड़ने वाले गांवों की सूची फाइनल, 64 गांव शामिल
बस्ती : शहर में अब 64 गांव जुड़ेंगे, इनकी सूची जिलाधिकारी की सहमति के बाद फाइनल कर दी गइ
बस्ती : शहर में अब 64 गांव जुड़ेंगे, इनकी सूची जिलाधिकारी की सहमति के बाद फाइनल कर दी गई है। पहले नगर पालिका में 69 गांवों को शामिल करने की योजना थी, तकनीकी पेंच के चलते बाद में इसे घटाकर 64 करना पड़ा, बाकी 5 गांवों को बाहर कर दिया गया है। नगर विकास विभाग की मंशा है कि शहर के आस-पास के गांवों को भी शहरी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इसको लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। पहले योजना थी कि शहर से 5 से 6 किमी रेंज तक के गांवों को योजना में शामिल किया जाए, बाद में तय हुआ कि बार्डर के गांव लिए जाएं। जिस वजह से कुछ गांव बाहर हो गए। कुछ गांव कुआनों के चलते बाहर हो गए। छिहोलिया, मंझरिया शुक्ल, बरहुचा, ऊंची भीटी, दरहिया खुर्द, बसिया, गोरया गांव को काटना पड़ा। बाद में इसके एवज में पांडेयडीह, छबिलहा, कैली, कृष्णा भगौती, देवराव, भैसहियां, भद्रेश्वरनाथ, मंडी परिषद पूरा ग्राम सभा, अमौली आंशिक, दुधौरा को शामिल किया गया। प्रभारी ईओ नगर पालिका कमलेश कुमार चौबे ने बताया कि जिलाधिकारी की सहमति के बाद सूची फाइनल कर दी गई है।
-----------
ये गांव भी हुए शामिल
चैनपुरवा, महुडर, बधावर, पिपरी, रुधौली, देईपार, दामोदर, डड़वा, खोराखार, नउवाडाडी, खीरीघाट, संतपुर गढ़हा खास, हरदिया बुजुर्ग, डिडौहा, मड़वानगर, बरगदवा, बड़ार, हवेली खास, बड़ावन, मूड़घाट, नावछ, खौराहवा, मुबारन राजापुर भूअर निरंजनपुर, लौकिहवा, वानडीह मिश्रौलिया, मुंडेरवा, डारीडीहा, सुपेलवा, चननी सियरोवास, परासी, जामडीह शुक्ल व पांडेय, मनहनडीह, इटली पांडेय, नवडाह तिवारी, लबनापार, सोनबरसा, घरसोहिया, गिदही बुजुर्ग व खुर्द, वैरिया बैरिहवा, परसा तकिया, जिगना, पिपरा रामकिशुर, करनपुर, झरकटिया, पचौरा, जिगनी, बायपोखर, मझखेरिया, बरवा, लखनौरा, बड़ेरिया खुर्द व बुजुर्ग, लैबुढ़वा गांव शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।