Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तानगंज विद्युत उपकेंद्र बना आदर्श बिजली घर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Oct 2019 06:25 AM (IST)

    विद्युत विभाग अब बिजली आपूर्ति के साथ ही उपभोक्ताओं का भी पूरा ख्याल रखेगा। विद्युत उपकेंद्रों पर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं और आम नागरिकों के लिए पेयजल ...और पढ़ें

    Hero Image
    कप्तानगंज विद्युत उपकेंद्र बना आदर्श बिजली घर

    बस्ती : विद्युत विभाग अब बिजली आपूर्ति के साथ ही उपभोक्ताओं का भी पूरा ख्याल रखेगा। विद्युत उपकेंद्रों पर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं और आम नागरिकों के लिए पेयजल और खान-पान की सुविधाएं होंगी। उपभोक्ता सुविधाओं के चलते कप्तानगंज विद्युत उपकेंद्र आदर्श बिजली घरों की सूची में शामिल हुआ है। यह उपलब्धि कप्तानगंज ने सभी बिजली घरों को पछाड़ कर हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदर्श उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से व्यवस्था हो। साफ-सफाई, पेयजल, खान-पान, शौचालय समेत लाइन और ट्रांसफार्मर दुरुस्त हों। बिजली बिल संबंधी शिकायतें कम हों। कप्तानगंज पावर हाउस के अधीन चार फीडर हैं। खजुहा, गोटवा, ऐनपुर, जलनिगम और माइक्रोवेब फीडर शामिल है। यहां करीब 10 हजार उपभोक्ता हैं। टर्नअप भी अन्य बिजली घरों से बेहतर है। कप्तानगंज का चयन निदेशालय स्तर पर किया गया है। अब स्थानीय अभियंता इस उपकेंद्र की अन्य जरूरतें पूरी करेंगे। ग्रामीण उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूलना अभियंताओं के लिए मुश्किल भरा काम है। 25 फीसद टर्नअप बढ़ाना चुनौती है। आदर्श उपकेंद्र होने के नाते इस कार्य को बखूबी करना होगा।

    ई. ओपी यादव मुख्य अभियंता, विद्युत वितरण ने कहा कि कप्तानगंज विद्युत उपकेंद्र को आदर्श बिजली घर में शामिल किया गया है। यहां उपभोक्ताओं से जुड़े संसाधन उपलब्ध होंगे। लाइनें दुरुस्त होंगी। टर्नअप के साथ बिलिग फीसद बढ़ाना होगा। उपभोक्ताओं को समय से बिल मिले, ऐसा प्रयास होगा।