राजेंद्र नाथ तिवारी को कबीर सम्मान
पुरस्कार के रूप में उनको 75 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र मिलेंगे।

जागरण संवाददाता,बस्ती : राष्ट्रवाद चितन एवं विकास, पुस्तक के लेखक बस्ती के राजेंद्रनाथ तिवारी को उत्तर प्रदेश हिदी संस्थान ने कबीर सम्मान देने का एलान किया है। तिवारी की यह पुस्तक राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर आधारित है। पुरस्कार के रूप में उनको 75 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र मिलेंगे।
तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में वह भारत और नेपाल में हिदी और हिदुत्व के प्रति समर्पण भाव से काम कर रहे थे। उस समय मेरी दृष्टि में आज का सबसे ज्वलंत विषय राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद मानस पटल पर आ गया। आज वैचारिक धुंध और वैचारिक युद्ध में जहां वैश्विक स्तर पर तमाम विचारधाराएं धराशाई हो रही हैं और राष्ट्रवाद को नया आयाम मिल रहा है ऐसे में मैंने राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर आधारित यह पुस्तक लिखी है। आज के सबसे ज्वलंत सबसे प्रमाणिक और सबसे समीचीन विषय पर मैंने लिखने का साहस किया और उस साहस को आयाम दिया उत्तर प्रदेश हिदी संस्थान ने कबीर पुरस्कार देकर। मैं उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मेरी पुस्तक को कबीर जैसे युग प्रवर्तक के नाम से जोड़कर कबीर सम्मान दे कर उपकृत किया है। इनके द्वारा सूचना का अधिनियम 2005, सूचना का अधिकार: वास्तविक लोकतंत्र की ओर और तस्मादुतिष्ठ कौन्तेय नामक लिखी गई तीन अन्य पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है।
राजेंद्र नाथ तीन अन्य पुस्तकें भी हो चुकी हैं प्रकाशित
राष्ट्रवाद चितन एवं विकास, पुस्तक के लिए मिला यह पुरस्कार
पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र मिलेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।