Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब-जब होई धरम की हानी, बाढ़हि असुर अधम अभिमानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2021 11:54 PM (IST)

    भगवान श्रीकृष्ण को सबसे प्रिय है भागवत कथा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जब-जब होई धरम की हानी, बाढ़हि असुर अधम अभिमानी

    जागरण संवाद दाता गोटवा, बस्ती: जब -जब होई धरम की हानी,बाढ़हि असुर अधम अभिमानी, तब-तब धरि प्रभु विविध शरीरा, हरहि दयानिधि सज्जन पीरा अर्थात जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, दुष्टों का प्रभाव बढ़ने लगता है, तब सज्जनों की पीड़ा हरने के लिए प्रभु का अवतार होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विचार हैं है अयोध्या के कथा वाचक पंडित दीपक शास्त्री का। वह सोमवार को गोटवा में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुना रहे थे। कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से मन के सारे क्लेश एवं दुख दूर हो जाते हैं। भागवत कथा के जरिये हम भगवान को प्राप्त कर सकते हैं। मानव जन्म से हम स्वर्ग को जा सकते हैं, इस देह से हमें छुटकारा मिल सकता है। भगवान श्रीकृष्ण को सबसे प्रिय है भागवत कथा। हमें हर क्षण ठाकुर जी का कीर्तन करते रहना चाहिए। कहा कि मानव मोह माया में फंसकर यह भूल जाता है कि उसका जन्म किस लिए हुआ है। ऐसे में वह अपने जन्म का उद्देश्य पूरा नहीं कर पाता है।

    इस मौके पर आचार्य प्रेम जी, पुरोहित विनोद त्रिपाठी, आयोजक रामलौट चौधरी, राधेश्याम चौधरी, घनश्याम चौधरी, शिवश्याम वर्मा,मथुरालाल जायसवाल, राजाराम जायसवाल ,सत्यप्रकाश जायसवाल, हजारीलाल सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई रथ यात्रा

    जागरण संवाददाता, बस्ती : सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग से सोमवार को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए रथयात्रा रवाना की गई। विभाग प्रचारक लालजी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, सुनील मिश्र, संतोष सिंह, सुभाष शुक्ल, अभय पाल, गोपेश पाल, राघवेंद्र सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा ने रथ को हरी झंडी दिखाई। अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि यह रथ यात्रा 28 फरवरी तक अनवरत पूरे जिले में भ्रमण करेगी। विभाग प्रचारक ने कहा कि मंदिर निर्माण में आमजन का सहयोग अपेक्षित हो। ताकि मंदिर निर्माण के साथ-साथ जन-जन के हृदय मंदिर में प्रभु श्रीराम एवं उनके जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठा हो सके। रविद्र गौतम, उमेश मणि त्रिपाठी, हरीश सिंह, दिलीप वर्मा, अरविद सिंह, प्रदीप गुप्ता, अच्युतानंद त्रिपाठी, वैभव अग्रवाल, रविद्र श्रीवास्तव, लखीचंद, रामेंद्र त्रिपाठी, बबलू चौधरी मौजूद रहे। दुबौला संवाददाता के अनुसार हरदी मंडल क्षेत्र के जिलेबीगंज बाजार में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई। मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह सिकू ने मंदिर निर्माण में आमजन की सहभागिता पर जोर दिया। राजेश द्विवेदी, विहिप जिलाध्यक्ष दिनेश, प्रज्ञाकांत मिश्र, हरिश्चंद्र मौजूद रहे।