Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण जरूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 11:15 PM (IST)

    बस्ती सदर में उप जिलाधिकारी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी साऊंघाट में नायब तहसीलदार के साथ उपायुक्त एनआरएलएम बनकटी में राजस्व निरीक्षक के साथ जिला प्रशिक्षण अधिकारी कुदरहा में एसडीएम न्यायिक के साथ सहायक आयुक्त एवं निबंधक सल्टौआ गोपालपुर में तहसीलदार भानपुर के साथ जिला विकास अधिकारी हर्रैया में उप जिलाधिकारी हर्रैया के साथ जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी परशुरामपुर में उप जिलाधिकारी न्यायिक के साथ सहायक अभियंता लघु सिचाई रुधौली में उप जिलाधिकारी रुधौली के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि रामनगर में उप जिलाधिकारी भानपुर के साथ अर्थ एवं संख्याधिकारी कप्तानगंज में नायब तहसीलदार के साथ कार्यकारी अधिकारी मत्स्य दुबौलिया में अपर उप जिलाधिकारी के साथ सहायक निदेशक रेशम को तैनात किया गया है।

    Hero Image
    ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण जरूरी

    बस्ती: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन के बढते संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी व्यक्तियों को टीकाकरण कराना आवश्यक है। मंगलवार को जिलाधिकारी सदर विकास क्षेत्र में कोविड टीकाकरण में लगाए गए अधिकारियों-कर्मचारियों को आनलाइन संबोधित कर रही थीं। कहा कि जिन व्यक्तियों को पहली और दूसरी डोज लग चुकी है, लेकिन उसकी फीडिग नही हो पाई है,उसका शतप्रतिशत फीडिग कराना आवश्यक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने निर्देश दिया कि 15 से 18 वर्ष तथा 18 प्लस के लोगों की प्रथम एवं द्वितीय डोज की ड्यूलिस्ट शतप्रतिशत तैयार की जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन कम से कम 100 व्यक्तियों के टीकाकरण के बाद डाटा फीडिग कराई जाए। डाटा फीडिग का कार्य ब्लाक के मीटिग हाल में किया जाएगा। निर्देश दिया कि जबतक 100 व्यक्तियों की फीडिग नहीं होती है, तबतक कोई कर्मचारी ब्लाक से प्रस्थान नही करेगा।

    उन्होंने सभी एसीएमओ को निर्देशित किया है कि पूर्व में आवंटित सीएचसी/पीएचसी का नियमित भ्रमण करेंगे। उस दिन संचालित सभी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करेंगे तथा एक रिपोर्ट शाम को प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य के मानिटरिग के लिए ब्लाकवार जिला स्तरीय तथा राजस्व अधिकारियों को नामित किया है।

    बस्ती सदर में उप जिलाधिकारी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी, साऊंघाट में नायब तहसीलदार के साथ उपायुक्त एनआरएलएम, बनकटी में राजस्व निरीक्षक के साथ जिला प्रशिक्षण अधिकारी, कुदरहा में एसडीएम न्यायिक के साथ सहायक आयुक्त एवं निबंधक, सल्टौआ गोपालपुर में तहसीलदार भानपुर के साथ जिला विकास अधिकारी, हर्रैया में उप जिलाधिकारी हर्रैया के साथ जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, परशुरामपुर में उप जिलाधिकारी न्यायिक के साथ सहायक अभियंता लघु सिचाई, रुधौली में उप जिलाधिकारी रुधौली के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि, रामनगर में उप जिलाधिकारी भानपुर के साथ अर्थ एवं संख्याधिकारी, कप्तानगंज में नायब तहसीलदार के साथ कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, दुबौलिया में अपर उप जिलाधिकारी के साथ सहायक निदेशक रेशम को तैनात किया गया है।

    इसी प्रकार बहादुरपुर में उपायुक्त उद्योग, गौर में नायब तहसीलदार के साथ युवा कल्याण अधिकारी, विक्रमजोत में नायब तहसीलदार के साथ अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को तैनात किया गया है।