महिला थानाध्यक्ष की पहल पर 11 दंपतियों में हुए समझौते
जागरण संवाददाता,बस्ती : महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय की पहल से 11 दंपतियों के रिश्ते टूटने से बच गए। उनके बीच मतभेदों को दूर करते हुए पुलिस ने उन्हें एक बार फिर साथ रहने को राजी कर लिया। बुधवार को उन्हें महिला थाने से एक साथ विदा किया गया। जिन दंपतियों में फिर से सुलह-समझौता हुआ उनमें सैयदा खातून पत्नी रहमान निवासी गोविंदपुर थाना कलवारी, फरहाना पत्नी सुभान निवासी कुरहा दयालपुर थाना नगर, शर्मिला पत्नी राकेश कुमार यादव निवासी तरेता रसूलपुर थाना वाल्टरगंज, निशा पत्नी विनोद निवासी पोतनहरी थाना पैकोलिया, रशीदा खातून पत्नी मोहम्मद अली निवासी सिकरा पठान थाना मुंडेरवा, श्वेता पत्नी राजेश कुमार निवासी छताई पोस्ट खजनी जनपद गोरखपुर, कुसुम पत्नी अंगद निवासी कुर्दा थाना पैकोलिया, रिजवाना खातून पत्नी गुलफाम हुसैन निवासी मरवटिया थाना खेसराहा जनपद सिद्धार्थनगर, मुन्नी देवी पत्नी राम प्रकाश उर्फ मन्नू निवासी मोहल्ला डाकबंगला सिविल लाइन थाना कोतवाली, नीमा गुप्ता पत्नी रमेश गुप्ता निवासी पिपरा गौतम थाना नगर जनपद और शिवांगी पांडेय पत्नी अमन पांडेय निवासी मरवटिया जोगिया थाना लालगंज शामिल हैं। इनके बीच सुलह समझौता कराने में महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय के अलावा महिला हेल्प डेस्क की कांस्टेबल आशा गौड़, ऋचा सिंह व विजय लक्ष्मी चौहान ने प्रभावी भूमिका निभाई। सुलहनामा लिखवाकर सभी दंपत्तियों को महिला थाने से राज़ी-खुशी रवाना किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।