Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग से बचाव को अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग की दी गई जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 10:45 PM (IST)

    शहर के होटल भव्या पैलेस व शिवाय के अलावा शापिग माल वन इंडिया फैमिली मार्ट में अग्निसुरक्षा के संबंध में अग्निशमन कर्मियों ने जानकारी दी। अग्निसुरक्षा उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि होटल या शापिग माल में आग लगी हो तो ऐसी स्थिति का सामना शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से करना चाहिए। बताया कि यदि होटल या माल में आग लग जाए तो पहले लोगों को सुरक्षित निकाला जाना चाहिए इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया जाए।

    Hero Image
    आग से बचाव को अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग की दी गई जानकारी

    बस्ती: अग्मिशमन सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी की अगुवाई में संसारीपुर स्थित फायर स्टेशन के प्रभारी पुष्पेंद्र यादव और उनकी टीम ने मंगलवार को हर्रैया कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर स्कूली बच्चों, शिक्षकों तथा नगर पंचायत के लोगों को आग से बचाव के संबंध में जानकारी दी। कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग करने के तरीके भी बताए । मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं अधिक हो रही हैं। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। आग लगने पर तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित करें। गैस सिलेंडर में आग लगने पर गीले कपड़े से आग को बुझाएं। इस मौके पर सभासद नंदकिशोर यादव, प्रधानाध्यापिका निरुपमा तिवारी, वंदना वर्मा, शिक्षामित्र गीता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल व शापिग माल में आग से बचाव के उपाय बताए

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार और उनकी टीम ने शहर के होटलों और शापिग माल में आग से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। आग लगने पर किस तरह खुद बचें और दूसरों को बचाएं इसके बारे में भी लोगों को बताया गया।

    शहर के होटल भव्या पैलेस व शिवाय के अलावा शापिग माल वन इंडिया फैमिली मार्ट में अग्निसुरक्षा के संबंध में अग्निशमन कर्मियों ने जानकारी दी। अग्निसुरक्षा उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि होटल या शापिग माल में आग लगी हो तो ऐसी स्थिति का सामना शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से करना चाहिए। बताया कि यदि होटल या माल में आग लग जाए तो पहले लोगों को सुरक्षित निकाला जाना चाहिए, इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया जाए। अग्निशमन अधिकारी द्वितीय पशुपति नाथ मिश्र, फायर सर्विस चालक राम नेवास,फायरमैन महेश कुमार यादव, धनंजय सरोज, संग्राम सिंह यादव, शिव कुमार व मुलायम सिंह मौजूद रहे।