Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire in Basti: बिजली की शार्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी भयंकर आग, एक शख्स झुलसा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:21 AM (IST)

    बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया पड़ाव पर शॉर्ट सर्किट से जूता चप्पल और बीज भंडार की दुकानों में आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश में एक युवक झुलस ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो दुकानों में आग लगने से लाखों रुपये का सामान खाक हो गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, असनहरा, बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया पड़ाव पर बिजली की शार्ट सर्किट से जूता, चप्पल एवं बीज भंडार की दुकान में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में एक युवक झुलस गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनहा थाना क्षेत्र के करैली निवासी अब्दुल अहद पुत्र रहमतुल्लाह की नरखोरिया पड़ाव पर जूता चप्पल की दुकान है। हर दिन की तरह बुधवार की रात में दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए। रात लगभग डेढ़ बजे दुकान से आग की लपटें निकलता देख बगल में सो रहे चूड़ी दुकानदार सेहबान पुत्र शरीफ ने शोर मचाया।

    शोर सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड एवं दुकानदार को दी। दमकल के पहुंचते पहुंचते आग करैली निवासी रामसरन चौधरी पुत्र राम लखन के बीज भंडार की दुकान तक फैल गई।

    आग से दोनों दुकानों में रखा जूता, चप्पल एवं बीज जलकर राख हो गया। आग बुझाने के प्रयास में करैली निवासी शोएब पुत्र लाल मोहम्मद झुलस गए।