Basti News: बस्ती में चार झोपड़ियों में लगी आग, तीस बकरियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
घटना में रुआब अली की 25 बकरियां व मोटरसाइकिल शब्बीर अली की 5 बकरियां राशन बर्तन व मुसाफिर की साइकिल आग की भेंट चढ़ गई। पीड़ित रुआब ने गौर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों से शनिवार को उसका विवाद हुआ था। उन्होंने ही झोपड़ी में आग लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जागरण संवाददाता, बभनान, बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के कोठवा गांव में शनिवार की देर रात चार झोपड़ियां आग की भेंट चढ़ गईं। जिससे उसमें बांधी गई 30 बकरियों की झुलसने से मौत हो गई। पीड़ित ने गांव के ही तीन लोगों पर झोपड़ी फूंकने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अभी आरोपों की जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है।
शनिवार की देर रात कोठवा गांव में करीब 11:30 बजे रुआब अली के झोपड़ी (घारी) के एक हिस्से में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। झोपड़ी के बगल में स्थित रुआब अली के मकान के बरामदे में सो रहे उसके पिता जग गए। शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग बगल में स्थित शब्बीर अली, मुसाफिर व जगेसर के झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया। इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड सहित गौर पुलिस को भी फोन कर घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों, फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
घटना में रुआब अली की 25 बकरियां व मोटरसाइकिल, शब्बीर अली की 5 बकरियां, राशन, बर्तन व मुसाफिर की साइकिल आग की भेंट चढ़ गई। पीड़ित रुआब ने गौर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों से शनिवार को उसका विवाद हुआ था। उन्होंने ही झोपड़ी में आग लगाया है।
मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी जीबी सिंह ने बताया कि सभी मृत तीस बकरियों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। जबकि हल्का लेखपाल मनीष कुमार ने क्षति का आंकलन किया है। उन्होंने बताया कि क्षति रिपोर्ट तहसील को भेज दिया जाएगा। चौकी इंचार्ज बभनान धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि पीड़ित गांव के लोगों पर झोपड़ी फूंकने का आरोप लगा रहे हैं। आरोपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।