बस्ती के खाद कारोबारी की सड़क हादसे में मौत, दुकान बंद कर जा रहा था घर
बस्ती जिले के रुधौली में एक खाद कारोबारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह दुकान से घर भोजन करने के बाद वापस दुकान जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

जागरण संवाददाता, बस्ती। सड़क हादसे में रुधौली के खाद कारोबारी की मृत्यु हो गई्। घटना रुधौली के भितेहरा के पास हुई। हादसा उस वक्त हुआ, जब वह पैदल दुकान की तरफ जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी।
गंभीर रूप से घायल व्यापारी को सीएचसी रुधौली में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
रुधौली के भितेहरा निवासी महादेव कसौधन (36) ने गांव के चौराहे पर गुप्ता खाद भंडार के नाम से दुकान खोल रखी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात दुकान बंद करके महादेव घर पर भोजन करने चले गए थे। भोजन के बाद रोज रात की तरह गुरुवार की रात भी दुकान पर सोने के लिए जा रहे थे।
पैदल दुकान की तरफ आते वक्त गांव के चौराहे पर ही एक बाइक सवार ने पीछे से उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई। परिजन ग्रामीणों की मदद से सीएचसी और फिर जिला अस्पताल ले गए। यहां हालत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।