बीडीए की ओर से सील बंद मकान में रह रहा परिवार
एक दिन पहले बीडीए ने किया था सील बेटी रह गई थी घर के अंदर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बस्ती : बस्ती विकास प्राधिकरण और गृहस्वामी भानु चतुर्वेदी में ठन गई है। एक दिन पहले उनके मकान का निर्माण नियम विरुद्ध बताते हुए बीडीए ने सील कर दिया। इस दौरान उनकी बेटी पूजा चतुर्वेदी घर के अंदर ही रह गई थीं। दूसरे दिन भी नियमों की दुहाई देकर बीडीए अपने कार्रवाई से पीछे नहीं हटा। वहीं भानु का परिवार सील बंद मकान के भीतर अभी भी रह रहा है। अब मामला कानूनी दांवपेंच में उलझ गया है।
प्रकरण गांधीनगर स्थित मुख्य मार्ग के किनारे का है। दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गृहस्वामी भानु के अनुसार यह उनका पुराना मकान है। वर्ष 1955 में स्वीकृत मानचित्र के हिसाब से निर्मित हुआ था। मकान जर्जर हो चुका था। पुनरुद्धार के लिए उन्होंने वर्ष 2018 में बीडीए से नया मानचित्र बनवाया। इसके मुताबिक मकान के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कराई गई। सड़क की तरफ मुख्य दरवाजा और दीवार उनकी अब भी पुरानी ही है। घर में जाने का यही एकमात्र रास्ता भी है। जिसे सील कर दिया गया है। यह पुराने समय का बसा हुआ सघन आबादी वाला क्षेत्र है। यहां व्यावहारिक रूप से बीडीए के नियमों का पालन करना किसी भी गृहस्वामी के लिए संभव नहीं हैं। फिर भी उनका मकान सील कर दिया गया। पड़ोसी के जमीन से होकर पीछे की तरफ से मकान में परिवार को रखा गया है। ताकि घर के सामान की रखवाली हो सके। जानिए बीडीए का पक्ष
बीडीए सचिव एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंद किशोर कलाल का कहना है कि गृहस्वामी ने बीडीए के नियमों के अंतर्गत निर्माण नहीं कराया है। इसलिए मकान सील करना पड़ा। कार्रवाई निष्पक्ष हुई है। जहां तक बेटी और परिवार के अंदर रहने की बात है तो पीछे की तरफ उनके मकान में एक वैकल्पिक रास्ता भी है। कार्रवाई गलत ठहराने के उद्देश्य से झूठा आरोप लगाया जा रहा है। गृहस्वामी ने कार्रवाई में कोई सहयोग नहीं किया। क्या है मौके की स्थिति
शहर का गांधीनगर क्षेत्र पुरानी एवं सघन आबादी से घिरा हुआ है। यह मुख्य बाजार भी है। अधिकतर मकान में आगे दुकान और पीछे या ऊपरी तल पर आवास है। डिवाइडरयुक्त मुख्य मार्ग के किनारे दोनों तरफ फुटपाथ और उसके बाद नाला है। इसके बाद लोगों के मकान या दुकान का निर्माण है। जिस मकान को सील किया गया है उसका मुख्य द्वार सड़क की तरफ पुराना ही है। जबकि नया निर्माण पीछे हटकर किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।