Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबित मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज, बैंकों में नहीं हुआ काम काज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Sep 2021 11:24 PM (IST)

    राष्ट्रीय सहायक महासचिव कामरेड केके श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ग्रामीण बैंको को निजीकरण कर देश के किसानों मजदूरों और गरीबों का एक सुविधाजनक बैंकिग स ...और पढ़ें

    Hero Image
    लंबित मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज, बैंकों में नहीं हुआ काम काज

    बस्ती: आल इंडिया रीजनल रुरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले

    बड़ौदा यूपी बैंक की सभी शाखाओं में सोमवार को एक दिवसीय हड़ताल किया गया। इस दौरान बैंक में काम-काज पूरी तरह से ठप रहा। जिससे ग्राहकों को वापस लौटना पड़ा। लंबित मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की गई।

    राष्ट्रीय सहायक महासचिव कामरेड केके श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ग्रामीण बैंको को निजीकरण कर देश के किसानों, मजदूरों और गरीबों का एक सुविधाजनक बैंकिग सिस्टम से जुड़ने का हक छीनना चाहती है। सरकार के इस निर्णय से अर्थव्यवस्था खतरे में है। दैनिक वेतन भोगियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, 11वां वेतन समझौता तथा 8वां ज्वाइंट नोट पूरी बैंकिग इंडस्ट्री की तरह ग्रामीण बैंकों में भी बिना किसी भेदभाव के लागू किए जाने, ग्रेच्यूटी, कंप्यूटर इंक्रीमेंट सहित सभी अन्य लंबित मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग उठाई गई। वंशगोपाल मिश्रा, तरून मल्होत्रा, मनीष पांडेय, सुमित राघव, कमल उपाध्याय, संदीप तिवारी, सलिल जैन, शिवम द्विवेदी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों के डाटा फीडिग के विरोध में शिक्षकों ने उठाई आवाज

    उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षक मंडलायुक्त गोविद राजू एनएस से मिले। उन्हें ज्ञापन देकर शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। इसके बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा को सौंपा।

    ज्ञापन में परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के डाटा फीडिग का कार्य डीबीटी के माध्यम से न कराये जाने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मंडलायुक्त ने ज्ञापन लेते हुए एडी बेसिक एसपी तिवारी को निर्देश दिया कि तत्काल इस समस्या का निराकरण कराया जाए। शिक्षकों ने निर्णय लिया कि इस प्रकरण को लेकर मंगलवार को दिन में 11.30 बजे शिक्षक भवन पर संगठन आकस्मिक बैठक कर रणनीति तय की जाएगी। दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।

    अखिलेश कुमार मिश्र, महेश कुमार, चंद्रभान चौरसिया, दिवाकर सिंह, रजनीश मिश्र, राजेश कुमार, विनय कुमार, वंदना मिश्रा, रीता शुक्ला, संजीव शर्मा, प्रदीप दुबे, राजेश चौधरी, संतोष शुक्ल, रवीश मिश्र मौजूद रहे।