Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी व एसपी ने हर्रैया थाने में सुनी शिकायतें

    प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह समेत थाने के सभी उप निरीक्षक और राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Aug 2022 12:05 AM (IST)
    Hero Image
    जिलाधिकारी व एसपी ने हर्रैया थाने में सुनी शिकायतें

    जिलाधिकारी व एसपी ने हर्रैया थाने में सुनी शिकायतें

    जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने हर्रैया थाने में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह समेत थाने के सभी उप निरीक्षक और राजस्व कर्मी मौजूद रहे। सोनहा में शनिवार को तहसीलदार केशरी नंदन तिवारी के अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक सोनहा शंशाक शेखर राय ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। मौके पर राजस्व विभाग से संबंधित आठ मामले आए। मौके पर तीन मामले का निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलो के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजी गई। इस मौके पर भगवान सिंह, उपनिरीक्षक दयानंद यादव, राजस्व निरीक्षक सुभाष चौबे ,दीन दयाल मिश्रा, वीरेंद्र चौधरी, वीरेंद्र मौर्या, मंटू शर्मा, बैजनाथ वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। दुबौलिया थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान एवं प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया विनोद कुमार ने किया। समाधान दिवस में कुल 15 प्रार्थना पत्र आए। जिनमें 11 राजस्व से एवं चार पुलिस से संबंधित थे। किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो सका। कप्तानगंज थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार हर्रैया इंद्रमणि तिवारी ने किया। समाधान दिवस में कुल दो मामले आए, इसमें से एक मामले में टीम भेजी गई। दूसरे मामले में मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण न्यायालय के आदेश को मानते हुए दोनों पक्षों को यथास्थिति बरकरार रखने के लिए कहा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें