Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनएम की तैनाती में ढिलाई,13 की ज्वानिग लटकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 12:21 AM (IST)

    कोरोना काल में जरूरत के बावजूद नहीं कर रहे शेष एएनएम की तैनाती 55 एएनएम में अभी सिर्फ 42 की हुई है ज्वाइनिग शेष कर रही इंतजार

    Hero Image
    एएनएम की तैनाती में ढिलाई,13 की ज्वानिग लटकी

    जागरण संवाददाता, बस्ती : स्वास्थ्य विभाग नवचयनित 55 एएनएम में से 42 एएनएम की तैनाती जैसे-तैसे करा दी गई। 13 एएनएम ज्वाइनिग के लिए विभाग का चक्कर लगा रही हैं। विभागीय जिम्मेदारों की उपेक्षा से इन कर्मियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत करीब पांच माह पहले एएनएम की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके क्रम में 55 एएनएम का चयन हुआ। कोरोना काल में टीकाकरण के लिए की गई इस नियुक्ति का कोई लाभ स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पाया है। करीब एक माह पहले जब हो-हल्ला हुआ तो आनन-फानन 42 की तैनाती कर दी गई, लेकिन 13 एएनएम अभी भी तैनाती की राह देख रही हैं। नव चयनित एएनएम का कहना है कि विभाग की इस कार्य प्रणाली से वह परेशान हैं। लेकिन जिम्मेदार सुनने को तैयार ही नहीं हैं। जबकि नव चयनित के अभिभावक कहते हैं कि सीएमओ शेष एएनएम की नियुक्ति को लेकर गंभीर नहीं हैं। उनसे मिलना भी आसान नहीं है क्योंकि वे कार्यालय में बहुत कम आते हैं। ऐसे में कैंप कार्यालय यानी उनके आवास पर वे आम लोगों से नहीं मिलते हैं। प्रतीक्षारत सूची में जिनका नाम है, उनमें से तैनाती की जानी है, लेकिन ढिलाई के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है। कई सब सेंटरों में एकल एएनएम से अभी भी काम चल रहा है।

    -------

    पूरा हो चुका है सत्यापन : अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने कहा कि नव चयनित 42 एएनएम की नियुक्ति हो चुकी है। 55 की नियुक्ति होनी थी, जिसमें 13 नए शेष एएनएम की तैनाती के लिए प्रक्रिया चल रही है। सभी अभिलेख सत्यापित हैं और इनकी तैनाती होने से टीकाकरण व अन्य कार्य में सहयोग लिया जा सकेगा। इस पूरे प्रकरण से सीएमओ को अवगत करा दिया गया है।

    -------

    बोले प्रभारी सीएमओ :

    प्रभारी सीएमओ डा. जयसिंह ने संविदा पर तैनात होने वाली शेष 13 एएनएम के नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। जल्द ही उनकी नियुक्ति कर दी जाएगी।