Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: इंजेक्शन लगते ही महिला कर्मी की हालत बिगड़ी, हो गई मौत; निजी क्लीनिक को किया गया सील

    By Sanjay VishwakarmaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 11:02 PM (IST)

    राधिका देवी सोमवार की सुबह खेत में काम कर रही थीं। इसी बीच उनकी हाथ में खुरपी लग गई। घर लौटने के बाद वे लक्ष्मणपुर पड़ाव पर स्थित एक निजी क्लीनिक पर उपचार करवाने चली गईं। वहां अपने आपको चिकित्सक बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत खराब हो गई। यह देख स्वजन जिला अस्पताल ले गए मगर बचाया नहीं जा सका।

    Hero Image
    स्वजन का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण ही महिला की मृत्यु हुई है।

    बस्ती: वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर में 45 वर्षीय महिला सफाई कर्मी की एक निजी क्लीनिक में इंजेक्शन लगवाने के बाद हालत बिगड़ गई। स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण ही महिला की मृत्यु हुई है। ऐसे में उनकी शिकायत के आधार पर निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मणपुर गांव की राधिका देवी पत्नी जगदीश सोमवार की सुबह खेत में काम कर रही थीं। इसी बीच उनकी हाथ में खुरपी लग गई। घर लौटने के बाद वे लक्ष्मणपुर पड़ाव पर स्थित एक निजी क्लीनिक पर उपचार करवाने चली गईं। वहां अपने आपको चिकित्सक बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत खराब हो गई। यह देख स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर दौड़े, मगर महिला को बचाया नहीं जा सका।

    स्वजन का आरोप है कि चिकित्सक के गलत उपचार के कारण महिला की मृत्यु हुई है। महिला सल्टौआ विकास खंड के पकरी भीखी में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थीं। उनके पति भी सफाईकर्मी है। प्रभारी चिकित्साधिकारी सल्टौआ डा. मनीष मद्धेशिया के साथ पहुंचे वाल्टरगंज के थानाध्यक्ष रामपाल चौरसिया ने शव को कब्जे में ले लिया।

    घटना के संबंध में स्वजन से पूछताछ की। बताया कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। क्लीनिक को सील कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner