Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi : सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, इस दिन होगा बस्ती में आगमन; ये है मिनट-टू-मि‍नट प्रोग्राम

    CM Yogi Visit Basti मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में बुधवार को आएंगे हालांकि उनके आने का समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है। पहले आर्य समाज के 50वां स्वर्ण जयंती समारोह के लिए कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन अब मुख्यमंत्री मंडल और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

    By Swati SinghEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 04 Oct 2023 12:58 AM (IST)
    Hero Image
    सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, इस दिन होगा बस्ती में आगमन

    जागरण संवाददाता, बस्ती। लोकसभा चुनाव को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी एक्टिव हो गई है। पार्टी के अहम चेहरे अब जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बस्ती का दौरा करने वाले हैं। सीएम योगी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में बुधवार को आएंगे, हालांकि उनके आने का समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है। पहले आर्य समाज के 50वां स्वर्ण जयंती समारोह के लिए कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन अब मुख्यमंत्री मंडल और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

    यह भी पढ़ें: देवरिया हत्याकांड: सत्य प्रकाश दुबे के बेटे से मिलने पहुंचे CM योगी, सवाल पूछते ही फफक कर रोने लगा मासूम

    अधिकारियों संग बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योजनाओं की प्रगति जानेंगे और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन पर दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी से कार्यक्रम स्थल बालाजी प्रकाश होटल तक सड़क बनाई जा रही है। सड़क के किनारे की नालियां साफ की जा रही। नवीन मंडी समिति के अंदर से एक रास्ता कार्यक्रम स्थल होटल तक दिया जा रहा है। जिस रास्ते से आम जनता प्रवेश कर सकेगी। एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

    ऐसा है रहेगा सीएम योगी का कार्यक्रम

    पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद मंडलायुक्त सभागार में मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। इसके बाद विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

    जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने बताया कि सर्किट हाउस में कुछ देर ठहरने के बाद मुख्यमंत्री महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेशन रोड स्थित बालाजी प्रकाश होटल परिसर में आर्य समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

    अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

    कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। रास्तों की मरम्मत कराने, सफाई कराने का पीडब्ल्यूडी तथा नगरपालिका को निर्देशित किया है। अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम कमलेश चन्द्र, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, एसडीएम सदर विनोद पांडेय, सीओ विनय सिंह चौहान, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

    अधूरी सड़क निर्माण पर जताई आपत्ति

    मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज में भी एक हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। बस्ती रेलवे स्टेशन मार्ग किनारे सफाई में नगरपालिका कर्मी जुटे हैं। तार पर लटकते पेड़ की डालियों को काटा छाटा जा रहा है। सड़क किनारे एक टॉयलेट को ध्वस्त कर सड़क को चौड़ा कर दिया गया है।

    बनाया जा रहा है जर्मन हैंगर पंडाल

    बालाजी प्रकाश होटल परिसर में जर्मन हैंगर पंडाल बनाया जा रहा है। मंडी समिति के पास सड़क को अधूरा छोड़ दिए जाने पर राहगीरों ने नाराजगी जताई। कार्यक्रम के आयोजक ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि प्रशासन को पूरी सड़क की मरम्मत करानी चाहिए, क्योंकि उसी रास्ते से लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आधा-अधूरा सड़क का निर्माण अनुचित है।