सपा और ब्लाक प्रमुख का टैग लगाए कार सवारों ने दूल्हा-दूल्हन को लूटा
शादी के बाद लौट रहे दूल्हा-दुल्लन को बस्ती जिले के डारडीहा मोड़ पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधक बनाया और जेवरात और नकदी लूट ली। ...और पढ़ें

बस्ती (जेएनएन)। सिद्धार्थनगर से शादी के बाद लौट रहे दूल्हा-दुल्लन को बस्ती जिले के कलवारी के डारडीहा मोड़ पर कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधक बन लिया। जेवरात और नकदी लूटने के बाद थोड़ी दूर आगे लेकर जाकर छोड़ दिया।
देखें तस्वीरें : इटावा में प्रेस कांफ्रेंस में रो पड़े सांसद राम गोपाल यादव
बस्ती के धनघटा थाना क्षेत्र के सोनहन गांव निवासी मो. रफीक की शादी सिद्धार्थनगर के सोहवल गांव निवासी नूरुन्निशा के साथ 16 नवंबर को हुई। शादी के बाद दुल्हन के साथ रफीक कार से वापस लौट रहे थे। बुधवार की रात दस बजे के बाद कलवारी-बस्ती मार्ग पर अमिलहा गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के निकट पीछे से चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। चालक की तरफ के शीशे को लाठी से मारकर तोड दिया। चालक व दूल्हे को गाडी से उतारकर अपनी गाडी में बैठा लिया। ओवरटेक करने वाली गाड़ी से दो बदमाश उतर कर दूल्हे की गाड़ी में बैठ गए। इसमें दूल्हन के अलावा दो अन्य महिलाएं भी थीं। चालक की सीट पर बैठकर एक बदमाश कार लेकर मसानडीह गांव के पास पहुंचा। वहां तीन और बदमाश मिले। वहां पर दूल्हन व अन्य महिलाओं के जेवर व 15 हजार नकदी छीन लिया। बाद में अपनी गाड़ी में सवार हो बदमाश फरार हो गए। पीड़तों में से एक ने 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हा-दूल्हन व उनके रिश्तेदारों को थाने लेकर चली गई। बदमाश राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाने से डेढ़ सौ मीटर पहले कार छोड़ कर भाग गए। कार पर समाजवादी पार्टी, ब्लाक प्रमुख व वीआइपी का टैग लगा हुआ है। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।