बाइक सवार बदमाशों ने युवक से छीना 39500 रुपये
सोनहा थाना क्षेत्र के बस्तिया गांव निवासी अमर कुमार शुक्रवार को रुपये निकालने पीएनबी भिरिया आया था। उसने बैंक से 39 हजार रुपये निकाले जबकि उसके पास पह ...और पढ़ें

बस्ती: पंजाब नेशनल बैंक भिरिया से रुपये निकालकर घर वापस लौट रहे युवक से बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर 39500 रुपये छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सोनहा-शिवाघाट की ओर भाग निकले।
सोनहा थाना क्षेत्र के बस्तिया गांव निवासी अमर कुमार शुक्रवार को रुपये निकालने पीएनबी भिरिया आया था। उसने बैंक से 39 हजार रुपये निकाले, जबकि उसके पास पहले से ही 500 रुपये मौजूद थे। रुपये निकालकर वह अपनी बाइक से वापस घर जा रहा था। अभी वह सेखुई-औड़जंगल मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय तेलियाडीह के निकट पहुंचा ही था कि वहां पहले से मौजूद बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे जबरन रोक लिया। चाकू दिखाकर उन्होंने उसके पास मौजूद 39 हजार 500 रुपये छीन लिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सोनहा-शिवाघाट मार्ग पर भाग निकले। पीड़ित द्वारा इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। कुछ ही देर में पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा भी पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित युवक व पीएनबी के कर्मचारियों से पूछताछ किया। साथ ही बैंक व भिरिया पड़ाव पर एक कपड़े की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया।
स्टेशन पर घूम रहे पांच लोगों पर मुकदमा
बभनान रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से घूम रहे पांच लोगों को आरपीएफ ने पकड़ कर उनके विरुद्ध रेल एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया।
शुक्रवार की शाम प्लेटफार्म पर घूम रहे छपिया थाना क्षेत्र के गुरुग्राम गांव निवासी लक्ष्मण, लवकुश, इसी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी कुंदन, खोड़ारे थाना क्षेत्र के बनरहा गांव निवासी मिथिलेश यादव, संदीप यादव को आरपीएफ के जवानों ने धर दबोचा। चौकी इंचार्ज बभनान भीम सिंह ने बताया कि सभी के विरुद्ध रेल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।