लखीमपुर खीरी घटना को लेकर भाकियू ने निकाला कैंडल मार्च
मंडल महासचिव ने कहा कि लखीमपुर जनपद की घटना निदनीय है। सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। लेकिन किसान डरने वाले नहीं हैं। अनूप चौधरी मारतेंद्र प्रताप जयराम चौधरी सुभाष चंद्र किसान नाटे चंद्रप्रकाश राजदेव चौधरी सात्विक पटेल रामचंद्र चौधरी प्रदीप पांडेय जनार्दन मिश्र ब्रह्मादीन मुन्नु चौधरी रामा यादव पंचराम रामचंद्र सिंह रहे।

बस्ती : जिले के मुंडेरवा,रुधौली और छावनी में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर भाकियू ने कैंडल मार्च निकाला। आरोप लगाया सरकार नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़क पर उतरे किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
पैड़ा खरहरा स्थित शहीद स्थल से निकाले गए कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिला उपाध्यक्ष डा.आरपी चौधरी ने कहा कि गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा तत्काल होना चाहिए। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दुर्विजय मय फोर्स, थानाध्यक्ष रुधौली मय फोर्स, एक प्लाटून पीएसी, तहसीलदार प्रमोद कुमार मय राजस्व टीम मौजूद रहे। तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, रामफेर, गौरी शंकर, पारसनाथ, रामनरेश, दयाशंकर, शिवसागर, बंसराज, जितेंद्र कुमार, कन्हैया प्रसाद, हरिराम, हरीश पांडेय, मोहम्मद शफी, डा. आरपी सिंह, रामदीन, तिलकराम, राम भजन, महादेव, राजेंद्र प्रसाद आदि रहे।
दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव शोभाराम ठाकुर के नेतृत्व में मंगलवार को लखीमपुर जनपद में हुई घटना के विरोध में मुंडेरवा थाना गेट से कैंडल मार्च निकाला गया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा मांगा।
मंडल महासचिव ने कहा कि लखीमपुर जनपद की घटना निदनीय है। सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। लेकिन किसान डरने वाले नहीं हैं। अनूप चौधरी, मारतेंद्र प्रताप, जयराम चौधरी, सुभाष चंद्र किसान, नाटे, चंद्रप्रकाश, राजदेव चौधरी, सात्विक पटेल, रामचंद्र चौधरी, प्रदीप पांडेय, जनार्दन मिश्र, ब्रह्मादीन, मुन्नु चौधरी, रामा यादव, पंचराम, रामचंद्र सिंह रहे।
छावनी में द्वारिका पांडेय,पारसनाथ गुप्ता,हरि प्रसाद और शिव मूर्ति की अगुवाई में शहीद स्थल से रामजानकी तिराहा तक कैंडल मार्च निकाला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।