Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:53 AM (IST)

    बस्ती के गौर थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि मारप ...और पढ़ें

    Hero Image
    शव मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन। जागरण

    जागरण संवाददाता ,बभनान, बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी घायल युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान लखनऊ में मृत्यु हो गई। स्वजन मारपीट में लगे चोट के वजह से मृत्यु होना बता रहे हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि मार्ग दुर्घटना में घायल होने के कारण दिवंगत की मृत्यु हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 24 मई को गौर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी मनीराम अपने एक पट्टीदार के साथ मजदूरी करने के लिए घर से निकला। उसकी पत्नी सीमा का आरोप है कि गांव का पट्टीदार उसके पति को बहला फुसलाकर कर मजदूरी करने के लिए ले गया था।

    लौटते समय किसी बात को लेकर उसके पति व उसके साथ गए पट्टीदार में विवाद हो गया। और पट्टीदार ने उसके पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान उनके पति की मृत्यु हो गई। जबकि पुलिस का कहना है कि मनीराम व उसका पट्टीदार मजदूरी करने के लिए मोटरसाइकिल से घर से निकले थे अभी वे पैकोलिया- शिवाघाट मार्ग पर पैकोलिया थाने के सामने पहुंचे थे कि मार्ग दुर्घटना में मनीराम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में एंबुलेंस द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया।

    वहां से जिला अस्पताल फिर मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बुधवार की रात में मृत्यु हो गई। गुरुवार की सुबह जब उसका शव उसके पैतृक गांव कंचनपुर पहुंचा तो पैकोलिया व गौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

    थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। शाम तक रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।