Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Basti Suicide Case: आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली प्रेमिका पर मुकदमा दर्ज, पिता बोले- पैसों की कमी नहीं थी

    By Sanjay VishwakarmaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 03:33 AM (IST)

    पिता रामजनक मौर्य ने मंगलवार को परशुरामपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा सुनील मौर्य नंदिनीनगर थाना नबागंज जनपद गोंडा स्थित पीजी कालेज में पढ़ता था। उसके साथ थाना क्षेत्र की रहने वाली दूसरे संप्रदाय की एक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

    Hero Image
    सोमवार की शाम को कनपटी पर मार ली थी गोली।

    बस्ती, जागरण संवाददाता। परशुरामपुर पुलिस ने मंगलवार को एक युवक द्वारा खुद को गोली से उड़ा देने के मामले में उसकी प्रेमिका सहित दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने व जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवंगत के पिता रामजनक मौर्य ने मंगलवार को परशुरामपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा सुनील मौर्य नंदिनीनगर थाना नबागंज, जनपद गोंडा स्थित पीजी कालेज में पढ़ता था। उसके साथ थाना क्षेत्र की रहने वाली दूसरे संप्रदाय की एक युवती फातिमा बेगम पुत्री शानुल्लाह, सांडपुर थाना परशुरामपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 

    रुपयों की कमी नहीं थी

    पिता ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मगर इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। बताया कि उनके पास धन की कमी नहीं थी। उनका बेटा चोरी-छिपे युवती की पढ़ाई पर रुपये खर्च करता था। यहां तक कि लखनऊ व कानपुर में उसने उसकी कोचिंग भी अपने पैसे से कराई। 

    फेसबुक पर लाइव आकर मारी थी गोली

    इसी बीच युवती का संबंध नोएडा के एक युवक से हो गया। उसके बाद वह उनके बेटे सुनील को फोन पर धमकी देने लगी। उसको आत्महत्या करने के लिए उसकाने लगी। जिसके चलते उनके बेटे ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट डालकर और लाइव आकर उनके लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके ही मौत हो गई। 

    पुलिस ने कही ये बात

    पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने युवती व नोएडा वाले युवक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर अरविंद कुमार शाही ने बताया कि पिता की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने तथा जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।