Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 4.67 करोड़ रुपये की लागत से होगा सात सड़कों का निर्माण, योगी सरकार ने दे दी मंजूरी

    बस्ती जिले में पूर्वांचल राज्यांश निधि से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सात किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कराएगा। ये सड़कें बस्ती सदर परसरामपुर दुबौलिया गौर और सांऊघाट ब्लॉक में बनेंगी। शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और आधा बजट जारी कर दिया है। सड़कों के बनने से राहगीरों को सुविधा होगी। विभाग ने मिट्टी का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही निर्माण शुरू होगा।

    By brajeshp k pandey Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    4.67 करोड़ से होगा जिले की सात सड़कों का नवनिर्माण

    जागरण संवाददाता, बस्ती। जनपद के पांच ब्लाकों की सात सड़कों का नवनिर्माण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आधा बजट भी जारी कर दिया है। सड़कों के कायाकल्प होने से राहगीरों के लिए राह सुगम हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती सदर, परसरामपुर, सांऊघाट, गौर व दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र की सात सड़कें इतनी खराब हो चुकी थीं कि इन पर आए दिन राहगीर चोटिल हुआ करते थे। इसकी शिकायत जब जिला प्रशासन तक पहुंची तो इन सड़कों का सर्वे कर इस्टीमेट बनाने की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजीनियरों का सौंपी गई।

    अवर अभियंताओं ने 7.070 किमी लंबी इन सात सड़कों का सर्वे किया और पूर्वांचल राज्यांश निधि के तहत 4 करोड़ 67 लाख 23 हजार रुपये की लागत के लिए इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया था। जिस पर शासन ने मंजूरी देते हुए आधी धनराशि यानी कि 2 करोड़ 33 लाख 62 हजार रुपए भी जारी कर दिया है।

    अब विभाग ने इन सड़कों के किनारे मिट्टी का कार्य शुरू करवा दिया है और सड़क निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया चालू कर दिया है।

    इन सड़कों का होगा कायाकल्प

    • दुबौलिया ब्लाक के बरदिया कुंवर पिच मार्ग से छपरा मार्ग तक नवनिर्माण
    • परसरामपुर ब्लाक में ग्राम कंजा तिवारी से दौलतपुर तक नवनिर्माण
    • परसरामपुर ब्लाक में मदनापुर से नंदनगर तक नवनिर्माण
    • बस्ती सदर में रामपुर संपर्क मार्ग से लटेरा भट्ठा होते हुए गोपालपुर संपर्क मार्ग तक
    • बस्ती सदर में जिगिना-रामपुर मार्ग से बरा पोखरा-काली मंदिर तक
    • गौर ब्लाक के बभनान-सोनहा संपर्क मार्ग पर बेलवरिया जंगल से सरहदा हरनारायन गांव तक
    • सांऊघाट ब्लाक में दाउदपट्टी से तेलियाडीह मार्ग का नवनिर्माण

    जिले की सात सड़कों के नवनिर्माण के लिए शासन ने पूर्वांचल राज्यांश निधि के तहत स्वीकृत कर आधी धनराशि जारी कर दिया है। जिसके लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मिट्टी का काम चल रहा है। गिट्टी भी गिरनी शुरू हो गई है। जल्द ही निर्माण चालू करवा दिया जाएगा।

    -इं. अंकुर वर्मा, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग