Basti Accident: घर से टहलने निकले अधेड़ की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत, मचा कोहराम
बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। भिउरा गांव के गुरुचरन सुबह टहलने निकले थे तभी राम जानकी मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के भिउरा गांव एक अधेड़ घर से सुबह टहलने निकले थे। ब्लाक मुख्य द्वार के सामने राम जानकी मार्ग पर अज्ञात वाहन चपेट में आ गए, जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
शुक्रवार की सुबह भिउरा गांव निवासी गुरुचरन (50) प्रतिदिन की भांति घर से टहलने निकले थे। घर से करीब एक किलोमीटर दूर ब्लाक के मुख्य द्वार के सामने राम जानकी मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
करीब सात बजे राहगीर ने उन्हें सड़क किनारे देखा और उनके घर वालों को सूचना दी । मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।