UP के इस जिले में तीसरे दिन भी तार टूटने से बिजली गुल, उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
बस्ती के बभनान में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण परेशान हैं। पैकोलिया फीडर का तार लगातार तीसरे दिन टूटने से लगभग सौ गांवों में बिजली गुल रही। उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर हंगामा किया। अवर अभियंता राम प्रकाश वर्मा ने बताया कि तार बदलने के लिए एस्टीमेट बनाया जा रहा है। गौर व टाउन फीडर पर भी बिजली की आंख मिचौली जारी रही जिससे लोग गर्मी से बेहाल रहे।

जागरण संवाददाता, बभनान, बस्ती। लगातार तीसरे दिन विद्युत उपकेंद्र बभनान के पैकोलिया फीडर का तार टूट जाने से लगभग सौ गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। विभाग की लापरवाही देख उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया और वे गुरुवार की देर रात आक्रोशित होकर विद्युत उपकेंद्र बभनान पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया।
गुरुवार की रात लगभग नौ बजे एक ही जगह लगातार तीसरे दिन पैकोलिया फीडर का तार टूट गया । पुनः तार टूटने की सूचना पर दर्जन भर से अधिक गांवों के उपभोक्ता रात करीब 11बजे विद्युत उपकेंद्र बभनान पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। बाद में रात के लगभग 12 बजे जब तार जोड़ कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई तो उपभोक्ता अपने घरों को लौटे।
इसके पहले तार टूट जाने के चलते मंगलवार व बुधवार को भी रात भर विद्युत आपूर्ति बाधित थी। गुरुवार को दिन में 12:00 बजे आई बिजली महज पांच मिनट टिकने के बाद फिर गुल गई थी।जो देर शाम बहाल हुई और रात 9:00 बजे पुन: तार टूट गया। जिसके चलते उपभोक्ता आक्रोशित हो गए।
इस संबंध में अवर अभियंता राम प्रकाश वर्मा ने बताया कि जहां तार बार-बार टूट रहा है वहां तार बदलवाने के लिए एस्टीमेट बनाया जा रहा है। तर तर शीघ्र बदल दिया जाएगा। विद्युत बाधित होने के चलते गुरुवार की रात उपभोक्ता उपकेंद्र पहुंचे थे।
गौर व टाउन फीडर पर रात भर आती जाती रहे बिजली
विद्युत उपकेंद्र बभनान से जुड़े गौर व टाउन फीडर पर भी बिजली रात भर आती जाती रही। जिसके चलते उपभोक्ता गर्मी से रात भर बेहाल रहे। एक बार बिजली आ जाती तो उपभोक्ताओं को लगता कि शायद इस बार बिजली टिक जाए पर कुछ ही देर बाद जब बिजली पुनः कट जाती तो लोग बेचैन हो जाते।
बिजली की आंख मिचौली रात भर चलती रही उपभोक्ताओं का कहना है कि गुरुवार की रात 9:00 बजे से शुक्रवार की भोर 4:00 बजे के बीच उपभोक्ताओं को महज तीन घंटे ही बिजली मिल पाई । इसी बीच शुक्रवार की भोर लगभग चार बजे बभनान- हर्रैया 33 केवी का तार टूट गया और विद्युत उपकेंद्र बभनान से सभी फिडरो की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
पुनः बिजली सुबह के 8:00 बजे आई और लगभग 9:15 बजे गुल हो गई। यही नहीं वोल्टेज इतना काम रह रहा है कि ना तो सही से कुलर चल पा रहे हैं और ना ही पंखा। वोल्टेज लो हो जाने के कारण प्लीज टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मात्रा खिलौना बन के रह गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।