Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बस्ती जिले के इस गांव में महिलाओं को धमकाकर लूटपाट, पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    बस्ती के वाल्टरगंज क्षेत्र के पकरी भीखी गांव में बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिलाओं को धमकाया और नकदी व गहने लूट लिए। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार बदमाश घर में अकेली सो रही तीन महिलाओं को बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर लूटपाट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    Hero Image
    UP News: बस्ती जिले के इस गांव में महिलाओं को धमकाकर लूटपाट, पुलिस जांच में जुटी

    जागरण संवाददाता, बस्ती। बढ़ती चोरी व छिनैती की आपराधिक घटनाओं के बीच एक और लूटपाट का मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार की देर रात वाल्टरगंज के पकरी भीखी गांव में हुई। घर में सो रही महिलाओं को बदमाशों ने धमका कर नकदी व गहने छीन लिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में अलग-अलग कमरे में सो रही तीन महिलाओ को अकेला पाकर बदमाशों ने बच्चे को मार देने की धमकी धमकी दी कि यदि उन्होंने शोर मचाया तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    पीड़िता रिंझू पत्नी मनोज कुमार अपनी सास फुलझारी व ननद सीमा डरी-सहमी महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद की सूचना लगते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। 

    आसपास की सीसी फुटेज खंगाली जा रही है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला चोरी का सामने आया है। सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ कर मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।