Voter List Verification: ग्राम पंचायतों में मतदाता पुनरीक्षण अभियान 19 अगस्त से शुरू, कर सकते हैं यह बदलाव
बस्ती जिले में 19 अगस्त 2025 से मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू होगा। 1226 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और नए मतदाताओं का नाम जोड़ेंगे। यह अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए है। अधिकारीयों ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर जानकारी लेंगे और त्रुटियों को सुधारेंगे। महिला दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता,बस्ती। गांव की नई सरकार बनाने व लोकतंत्र को मजबूत करने और हर मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत 19 अगस्त 25 से की जाएगी है। यह अभियान मुख्य रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर केंद्रित होगा, जिसमें 1226 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और आवश्यकतानुसार संशोधन का कार्य करेंगे।
अभियान के तहत बीएलओ मतदाताओं से संपर्क कर उनके नाम, पते, उम्र, लिंग आदि की जानकारी एकत्र करेंगे और उन्हें निर्धारित प्रारूप में भरवाएंगे। साथ ही वे 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नवयुवकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करेंगे। जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं या फिर नाम, फोटो, पता आदि में त्रुटि है, उनके लिए फार्म भरवाए जाएंगे।
सहायक जिला जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत सुभाष सिंह ने बताया कि यह अभियान लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक अहम पहल है।1226 बीएलओ तथा 139 सुपरवाइजर 19 अगस्त से गांव-गांव जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे और 100 प्रतिशत शुद्ध व अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह कार्य पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाएगा। बीएलओ के कार्यों की नियमित निगरानी के लिए प्रभारी अधिकारी, सुपरवाइजर एवं सेक्टर अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। सभी बीएलओ को पांच से लेकर आठ अगस्त तक तहसील वार प्रशिक्षण दिया जा चुका है और उन्हें आवश्यक दस्तावेज व पहचान पत्र भी प्रदान किए गए हैं।
महिला मतदाताओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।इस दौरान सभी ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग लेने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर दिए गए हैं, जिससे बीएलओ को फील्ड में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अभियान में शामिल होंगे ये प्रमुख कार्य:
- नए मतदाताओं का नाम जोड़ना (18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के युवा)
- मृत मतदाताओं के नाम हटाना
- एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित मतदाताओं का नाम सुधारना
- किसी भी प्रकार की त्रुटि (नाम, लिंग, आयु, पता आदि) का सुधार करना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।