Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलते मौसम ने बढ़ाया वायरल इंफेक्शन का खतरा, अस्पतालों में बढ़ रहे सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:42 PM (IST)

    बस्ती में मौसम बदलने से वायरल संक्रमण बढ़ रहा है जिससे अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सर्दी जुकाम बुखार और पेट दर्द की शिकायतें आम हैं। डॉक्टर संतुलित भोजन गुनगुना पानी पीने और फास्ट फूड से बचने की सलाह दे रहे हैं। चिल्ड्रेन वार्ड में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल प्रशासन बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है।

    Hero Image
    वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ रहे लोग। जागरण

    जागरण संंवाददाता, बस्ती । मौसम में बदलाव के चलते लोग वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ रहे है। सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे है। वहीं कुछ पेट दर्द व उल्टी की समस्या से भी परेशान होकर चिकित्सक के पास आ रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सक संतुलित भोजन के साथ ही गुनगना पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में इस दिनों नौ सौ से अधिक रोगियों का पंजीकरण हो रहा है। ओपीडी कक्ष के बाहर लाइन लगी रहती है। वहीं चिल्ड्रेन वार्ड भी फुल रह रहा है। तेज बुखार वाले बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

    शनिवार को जिला अस्पताल में 956 रोगियों का ओपीडी के लिए पंजीकरण किया गया था। ओपीडी कक्ष के बार रोगियों की लाइन लगी थी। इसमें अधिकांश खासी, जुकाम, पेट दर्द व बुखार से पीड़ित थे। ओपीडी कक्ष में बैठे आयुष चिकित्सक डा. वीके वर्मा ने कहा क इस समय अधिकांश वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। जिससे वह बीमार पड़ जा रहे है।

    लोगों को सेहत सही रखने के लिए संतुलित भोजन करना चाहिए। गुनगुने पानी को पीना चाहिए। फास्ट फूड व जंक फूड खाने से परहेज करना चाहिए। बच्चों को ठंडी चीजों को न खिलाएं। बताएं कि वह लगभग 100 रोगियों की सेहत की जांच किए है।

    वहीं, रोगियों को परामर्श देते डा. राम जी सोनी ने कहा कि बदलते मौसम के कारण लोग सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। डा. अखिलेश मद्धेशिया भी ओपीडी कक्ष में रोगियों को देख रहे थे। चिल्ड्रेन वार्ड में कुल 11 बच्चे भर्ती थे। इसमें से अधिकांश पेट दर्द व बुखार से पीड़ित थे। वहीं पीआइसीयू में तीन बच्चें भर्ती थे। जिन्हें तेज बुखार था।

    ऐसे करें बचाव

    संतुलित भोजन का सेवन करें

    गुनगुने पानी को पीये

    फास्ट व जंक फूड से परहेज

    बच्चों को ठंडी चीजें न खिलाएं

    अस्पताल में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता है। सभी प्रकार की दवा भी उपलब्ध है। डॉ. खालिद रिजवान, प्रमुख अधीक्षक