Basti News: तहसील प्रशासन ने खाली करवाई चारागाह की जमीन, बालू-मोरंग रख किया गया था कब्जा
Basti News- जमीन पर कुछ लोगों द्वारा मोरंग बालू सहित अन्य सामान रखकर कब्जा किया गया था। दोनों जमीनों की सरकारी अनुमानित कीमत लगभग 13 करोड़ के आसपास है। अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया।
जासं, रुधौली, बस्ती: नगर पंचायत के कामता प्रसाद नगर वार्ड व इंदिरा नगर वार्ड में लगभग चारागाह की जमीन को तहसील प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से खाली करवाया गया। उसके बाद मेड़बंदी किया गया।
एसडीएम आनंद सिंह ने बताया कि कामता प्रसाद नगर वार्ड के पास वर्ष 2002 में फर्जी तरीके से तैयार की गई खतौनी के माध्यम से गाटा संख्या 137 की 983 एयर जमीन पट्टे के रूप से जगदेव व छागुर को आवंटित कर दिया गया था। इंदिरा नगर वार्ड में चारागाह की 723 एयर जमीन पर सतीराम द्वारा पक्की दीवार जोड़वाया गया था।
शेष जमीन पर कुछ लोगों द्वारा मोरंग बालू सहित अन्य सामान रखकर कब्जा किया गया था। दोनों जमीनों की सरकारी अनुमानित कीमत लगभग 13 करोड़ के आसपास है। अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया।
इस दौरान तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी, ईओ अवनीश सिंह ,प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा, कानूनगो विजय यादव, लेखपाल कृष्णा चौधरी, हबीबुल्लाह मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।