Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: यूपी पुलिस का फास्ट एक्शन, चोरी हुई बाइक 24 घंटे में ही बरामद; दो गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:42 PM (IST)

    बस्ती के पांडेय बाजार से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों किशन चौधरी और अंशु गौतम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सीसी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की और चोरी हुई बाइक को बरामद किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    चोरी हुई बाइक 24 घंटे में बरामद, दो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बस्ती। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पांडेय बाजार से मंगलवार को चोरी हुई को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपित दो लोगों को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर कोर्ट के आदेश पर जेल रवाना किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओ महेश सिंह ने बताया कि पांडेय बाजार मरविटया बांसी रोड निवासी संजय कुमार गुप्ता के घर के सामने उनकी बाइक खड़ी थी। उसे चोरी कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने सीसी कैमरे खंगालने के बाद आरोपितों को चिह्नित कर लिया गया।

    इसके बाद दबिश देकर किशन चौधरी उर्फ सौरभ पुत्र राजकुमार निवासी अमरुद मंडी ट्रांसपोर्टनगर थाना राजघाट गोरखपुर व अंशु गौतम पुत्र भुलई गौतम निवासी हर्दिया चौराहा थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner