Basti News: महराजगंज में डकैती का प्रयास करने वाले छह गिरफ्तार; हथियार, कारतूस और औजार बरामद
कप्तानगंज पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महराजगंज कस्बे में सराफा व्यवसायी के घर डकैती डालने की कोशिश करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से हथियार कारतूस और औजार बरामद किए हैं। विनोद कुमार वर्मा गिरोह का मुखिया है जो युवाओं को लालच देकर अपराध की दुनिया में धकेलता है। आरोपियों ने नशीली दवा लगाकर लूटपाट करने की बात भी कबूली है।

जागरण संवाददाता, बस्ती। कप्तानगंज पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने महराजगंज कस्बे में सराफा व्यवसायी के घर डकैती डालने का प्रयास करने वाले छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से घटना में प्रयोग की जाने वाली इनोवा कार, एक पिस्टल व दो देसी तमंचा, आठ अदद कारतूस व घटना कारित करने में प्रयोग किए जाने वाले औजार बरामद हुए हैं।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। बताया कि थाना कप्तानगंज के कस्बा महराजगंज में सराफा व्यवसायी के यहां गैंग बनाकर अवैध असलहे के साथ डकैती डालने के प्रयास के संबंध में मुकदमा पंजीकृत था।
इससे संबंधित आरोपित पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में विनोद कुमार वर्मा, नवीन पांडेय,अभय पांडेय निवासीगण बड़हरकला थाना हर्रैया, राधेश्याम निवासी शम्भूपुर थाना हर्रैया, विशाल दूबे निवासी दूबे का पुरवा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या व अवनीश यादव उर्फ अम्बानी निवासी तुलापुर सरौली थाना खंडासा जनपद अयोध्या पकड़े गए।
इन्हें शनिवार की देर रात कप्तानगंज के ग्राम पिकौरा सानी में सनी देवल के ट्यूबेल के पास से गिरफ्तार किया गया।इनके पास से कार, अवध शस्त्र के अलावा घटना के दौरान प्रयोग किए जाने वाले औजार बरामद किए गए।
डकैती डालने के प्रयास में पकड़ा गया था एक आरोपित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 28 अगस्त को सराफा व्यवसायी के वहां डकैती डालने के प्रयास में एक अपराधी प्रिंस तिवारी निवासी व थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या को जनता ने पकड़ लिया गया था।
उसके पास से एक देसी तमंचा, एक कारतूस व तरल पदार्थ से सना व तीक्ष्ण गंध निकलता हुआ एक रूमाल बरामद किया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही थी।
इसी बीच एक सूचना के आधार पर महाराजगंज कस्बे में सराफा की दुकान में पुनः डकैती की घटना कारित करने की योजना बनाने के दौरान आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
विनोद है गिरोह का मुखिया
विनोद कुमार वर्मा इस गिरोह का मुखिया है। वह रुपये-पैसे व वैभवशाली जीवन का लालच देकर युवाओं को अपराध की दुनिया में शामिल करता है। विनोद का आपराधिक इतिहास भी है।
पूछताछ में आराेपितों ने बताया कि वे रूमाल में नशीली दवा लगाकर लोगों को बेहोश कर लूट-पाट करते हैं। जरूरत पड़ने पर अवैध असलहे से फायर भी कर देते हैं। 28 अगस्त कोवह महराजगंज में घटना को अंजाम देने आए थे।
विनोद ने बताया कि राधेश्याम जो सर्राफा व्यवसायी के यहां कार्य करता था और वहां आता-जाता रहता था उसने सूचना दिया था कि वह काफी मालदार व्यक्ति हैं जिसे अगर लूट लिया जाए तो बहुत पैसे मिलेंगे। उस दिन डकैती के उद्देश्य से वह लोग इकट्ठा हुए थे, किन्तु एक साथी के पकड़े जाने की वजह से सफल न हो पाए।
विनोद पर लूट, चोरी एनडीपीएस सहित कुल 11 मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं। वहीं अभय पांडेय पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के मुकदमे हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी स्वाट टीम संतोष कुमार गौड़, प्रभारी चौकी दुबौला राकेश मिश्र, प्रभारी चौकी महाराजगंज वीरेंद्र कुमार व मुख्य आरक्षी व आरक्षी आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।