खाद की दुकानों पर लिए गए नमूने,दो का लाइसेंस निलंबित
कृषि अधिकारियों की अगुवाई में टीम ने खाद की दुकानें जांची जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने हर्रैया में की छापेमारी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने और गुणवत्तायुक्त खाद किसानों को समय से उपलब्ध हो, इसके लिए कृषि विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। गुरुवार को जिले में 25 दुकानों पर औचक छापेमारी कर स्टाक की जांच की गई। खाद के नमूने भी लिए गए। स्टाक और बिक्री की दरों में गड़बड़ी पाए जाने पर दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित करते हुए बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने हर्रैया तहसील में छापेमारी की। उप कृषि निदेशक अनिल कुमार ने सदर तहसील में जबकि उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हरेंद्र प्रसाद ने रुधौली व भानपुर तहसील क्षेत्र में छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गुणवत्ता परीक्षण के लिए दुकानों से 25 नमूने लिए गए हैं। बताया कि महादेवा बाजार में बासदेव यादव एवं लालगंज में बलराम की दुकान पर स्टाक का सही रख-रखाव न पाए जाने एवं रेट बोर्ड, स्टाक बोर्ड न होने के कारण लाइसेंस निलंबित करते हुए बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट जासं,बस्ती: खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट है। इसके लिए अधिकारी दुकानों पर जाकर छापेमारी कर रहे है। कमियां मिलने पर कार्रवाई भी की जा रही है। छापेमारी का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा। टीम दुकानों पर पहुंचकर स्टाक का मिलाने करने के साथ अन्य पहलुओं को भी परखेगी। प्रशासन के इस अभियान से खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लग सकेगा। इससे किसानों को उचित मूल्य पर खाद भी मिल सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।