सड़क हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत
रामजानकी मार्ग पर छावनी थाने के सोनहवा अमोढ़ा गांव के पास हुआ हादसा एक किशोर ने मौके पर तो दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा
जागरण संवाददाता, छावनी, बस्ती : रामजानकी मार्ग पर छावनी थाना क्षेत्र के सोनहवा अमोढ़ा गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष छावनी रोहित उपाध्याय ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में आस पास के लोगों से पूछताछ की।
शुक्रवार की शाम छावनी थाना क्षेत्र के चरथी कथिक गांव निवासी 17 वर्षीय अंकुर भट्ट पुत्र हरिओम भट्ट अपने एक साथी 16 वर्षीय करन पुत्र बृजभवन निवासी कोहले मिश्र थाना हर्रैया के साथ बाइक द्वारा रानीबाग से अपने गांव लौट रहा था। साढ़े छह बजे के लगभग जैसे ही वह रामजानकी मार्ग पर सोनहवा अमोढ़ा गांव के पास पहुंचा, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अंकुर भट्ट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया जहां उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना परिवारीजनों को दे दी है। युवती से छेड़खानी के मामले में मुकदमा
बस्ती: कप्तानगंज पुलिस ने युवती के साथ छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के रहने वाले हरीलाल ने 13 नवंबर की शाम अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी की। इसकी जानकारी जब परिवारीजनों को दी तो वे उलाहना देने आरोपित के पास गए। इससे भड़के आरोपित ने उन्हें मारने के लिए दौड़ा लिया और जानमाल की धमकी दी। कप्तानगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।