Basti News: डेटा माइनिंग से आसान होगी अपराधियों की हर गतिविधि, मिलेगा सटीक ब्यौरा
बस्ती पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए डेटा माइनिंग तकनीक का उपयोग करेगी। थानों में अपराधियों का डेटा ऑनलाइन माइन किया जाएगा जिससे अपराधों की जानकारी तुरंत मिलेगी। इससे पुलिस को तेजी से कार्रवाई करने और अपराधियों को दोबारा अपराध करने से रोकने में मदद मिलेगी। सीसीटीएनएस की मदद से अपराधियों का ब्योरा एक क्लिक पर उपलब्ध होगा।

जागरण संवाददाता, बस्ती। अपराध नियंत्रण और अपराधियों के पहचान में तेजी लाने के लिए जनपद पुलिस अब एक नई और उन्नत तकनीक का सहारा लेने जा रही है। थाना वार हर एक अपराधी का डेटा आनलाइन आधार पर माइन किया जाएगा, जिससे अपराधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सीसीटीएनएस कंट्रोल के जरिए तत्काल प्राप्त हो सकेगी।
इसके जरिए पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। यह कदम अपराधियों के द्वारा दोबारा अपराधों को रोकने और समय रहते उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उठाया जा रहा है।
इसके तहत हर अपराधी का पूरा रिकार्ड, उनकी गतिविधिया, उनके बारे में दर्ज केस, और उनकी पहचान संबंधित डेटाबेस में रिकार्ड किए जाएंगे और यह जानकारी पुलिस के लिए आसानी से उपलब्ध होगी।
यह होता अपराधियों का डेटा माइनिंग
डेटा माइनिंग वह प्रक्रिया है, जिसमें बड़ी मात्रा में डेटा से छुपे हुए पैटर्न और जानकारी को खोजा जाता है। इसे अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे किसी अपराधी के पिछले रिकार्ड और उनके नेटवर्क की जानकारी एक जगह मिल सकेगी।
अपराधियों की गतिविधियां आनलाइन ट्रैक हो सकेंगी, जिससे उन्हें पहचानने में कोई देरी नहीं होगी। अपराधी का पूरा इतिहास ( उनका निवास, उन पर पहले से चल रहे केस, उनके साथी, आदि) आसानी से जांचा जा सकेगा। उसकी गतिविधियों को और उसके नेटवर्क को टारगेट किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- Basti News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
यह कदम अपराधियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई को और अधिक मजबूत बनाएगा। इस सिस्टम से न केवल अपराधों में कमी आएगी, बल्कि अपराधियों को समय रहते पकड़ने में भी मदद मिलेगी। हमारी कोशिश है कि हम किसी भी अपराधी को छुपने का मौका न दें। नई तकनीक, विशेषकर डेटा माइनिंग का उपयोग अपराधियों को ट्रैक करने में अत्यंत प्रभावी साबित होगा । यह न केवल अपराधों को रोकने में मदद करेगा, बल्कि अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में भी सहायक सिद्ध होगा। सीसीटीएनएस की मदद से सभी अपराधियों का ब्योरा एक क्लिक पर सामने आ जाएगा। डेटा माइनिंग से जुटाई गई जानकारी से अधिकारी अधिक सटीक और साक्ष्य-आधारित कार्रवाई कर सकेंगे। -: अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक, बस्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।