Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Basti News: खुद को अधिकारी बताकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने के बाद बदल देता था सिम

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 01:46 AM (IST)

    पैकोलिया पुलिस ने पंचायती राज विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को सुबह 10.50 बजे निचलौल महाराजगंज से गिरफ्तार किया गया है। थाने पर दर्ज धोखाधड़ी व रकम हड़पने के मुकदमे की विवेचना के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    पंचायती राज अधिकारी बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपित प्रवीण कौशल

    बस्ती, जागरण संवाददाता: पैकोलिया पुलिस ने पंचायती राज विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को सुबह 10.50 बजे निचलौल, महाराजगंज से गिरफ्तार किया गया है। थाने पर दर्ज धोखाधड़ी व रकम हड़पने के मुकदमे की विवेचना के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैकोलिया थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि 19 जून को विक्रमाजीत निवासी बड़ेरिया कुंवर थाना पैकोलिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी भतीजी को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर अनिल सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा उनसे 80 हजार रुपये ले लिया गया और नौकरी भी नहीं दिलवाई गई। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी।

    नाम बदलकर करता था ठगी 

    विवेचक ओमप्रकाश भारती को विवेचना के दौरान पता चला कि ठगी करने वाला व्यक्ति प्रवीण कौशल पांडेय उर्फ भवानी उर्फ संतोष कुमार पांडेय निवासी ग्राम बरसैनी थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर है। वह लोगों से अपना नाम बदलकर ठगी करता है। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

    पुलिस की मानें तो पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने करीब 200 लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी की है। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, प्रतापगढ़, कौशांबी, रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, संत कबीर नगर के पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर विजेता प्रत्याशियों का विवरण मिला।

    बाल विकास विभाग में नौकरी का झांसा

    थानाध्यक्ष जनार्दन ने बताया कि गिरफ्तार प्रवीण ने पूछताछ में बताया कि वह इंटरनेट के माध्यम से जनपदों के ग्राम पंचायतों में जीते हुए प्रधानों की लिस्ट निकालकर लिस्ट में अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क करता था। अपने आपको सचिवालय में पंचायती राज विभाग का अधिकारी अनिल सिंह बताकर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी दिलाने का झांसा देता था। इसके लिए वह रुपये मांगता था। रुपया प्राप्त हो जाने के बाद वह मोबाइल बंद कर लेता था। सिम को भी तोड़कर फेंक देता था। 

    2019 में बड़ेरिया कुंवर थाना पैकोलिया, बस्ती के ग्राम प्रधान से 80 हजार रुपये मांगा था। उस समय वह बलिया में के ग्राम भरखरा थाना सुखपुरा में रहता था। वहां के राहुल यादव का एटीएम कार्ड उसने मांग लिया था। उसका खाता हिमाचल प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा नालागढ़ जिला सोलन में था। उसी में वह धोखाधड़ी कर रुपये मंगाता था। गोरखपुर में वह कार्ड का प्रयोग कर रुपया निकाल लेता था।